सनी लियोन ने मोदी, ट्रम्प और ओबामा को भी छोड़ा पीछे

Sunney leone

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन हमेशा ही खबरों में रहती हैं, कभी वे अपने आइटम सांग के कारण तो कभी वे अन्य लोगों की ओर से आलोचना का निशाना बनाए जाने की वजह से, लेकिन इस बार वह अलग तरह से खबरों की सुर्खियां बनी हुई हैं। राज्य केरल में सनी लियोन का लोगों ने इस बार ऐसा स्वागत किया, जो आज तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या अन्य किसी राजनेताओं का नहीं हुआ होगा।
जरा इसे भी पढ़ें : sunny leone अपने इस खास अंग का करवाना चाहती हैं बीमा
Kerala
हुआ यूं कि सनी लियोन केरल शहर के कोचली में एक नया स्मार्टफोन (फोन 4) प्रचार के बारे में तय कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंची तो लोगों का हुजुम उनके स्वागत के लिए उमड़ आया। सनी लियोन के तरफ से 17 अगस्त को इतनी बड़ी संख्या में लोगों की ओर से स्वागत किए जाने की तस्वीरें और वीडियो ट्वीट किए जाने के बाद पहले पहल तो लोगों को विश्वास ही नहीं आया, लेकिन जल्द ही दूसरे अकाउंटस पर भी तस्वीरें और वीडियो ट्वीट की जाने लगीं, और मीडिया भी इस दृश्य को दिखाने पर मजबूर हो गया।
जरा इसे भी पढ़ें : इमरान हाशमी और सनी लियोन की तस्वीरें वायरल
Sunney leone
चित्र और वीडियो में देखा जा सकता है, लोगों की बहुत बड़ी संख्या ने सनी लियोन की कार को घेर रखा है, और उनका वाहन भीड़ में फंसकर रह गई। कोचली में अपने शानदार स्वागत से जहां सनी लियोन खुद आपको दिखाई दें रहीं हैं वहीं और भी महिलाएं व पुरुष भी उनके ऐसे शानदार स्वागत पर प्रसन्न दिखे। कई लोगों ने सनी लियोन के स्वागत की तस्वीरों के साथ नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी सहित अन्य नेताओं के केरल आगमन की तस्वीरें भी शेयर करके उन्हें अभिनेत्री के स्वागत से तुलना की।
जरा इसे भी पढ़ें : हाॅट अभिनेत्री सनी लियोन बनी माँ

यही नहीं सनी लियोन के इस ऐतिहासिक स्वागत की तुलना डोनाल्ड ट्रम्प और बराक ओबामा के राष्ट्रपति भाषण के दौरान ली गई तस्वीरों से भी किया गया। लोगों का मानना ​​था कि ऐसा ऐतिहासिक स्वागत केरल में न तो नरेंद्र मोदी का हुआ, और न ही राहुल गांधी सहित अन्य किसी राजनेता, जबकि डोनाल्ड ट्रम्प और बराक ओबामा के भाषण के दौरान भी लोग कम थे। इतने बड़े स्वागत से जहां सनी लियोन और अन्य कुछ लोगों खुश दिखे, वहीं कुछ लोग इससे खफा भी दिखे, क्योंकि इतनी बड़ी संख्या में लोगों का रोडों पर होने से कोचली शहर यातायात कई घंटों तक जाम रही।