नईं दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ के जरिए देश को संबोधित करते हुए उन्होंने सभी देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह दिवाली सुरक्षा बलों को समर्पित हो। प्रत्येक देशवासी के दिलों में वीर जवानों के प्रति प्यार और गौरव की भावना होनी चाहिए।
वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस दौरान देश के पहले गृह मंत्री सरदार बल्लव भाई पटेल को भी याद करते हुए कहा कि 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती है, साथ ही इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि भी है। सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर हजारों सरदारो (सिखो) को इंदिरा गांधी की हत्या के बाद मौत के घाट उतार दिया गया। आजादी के आंदोलन को किसानों तक पहुंचाने में सरदार बल्लभ भाई की बहुत बड़ी अहम भूमिका रही।