sad shayari : क्यों रखू मैं अपने कलम में स्याही

sad shayari

क्यों रखू मैं अपने कलम में स्याही
जब कोई अरमान दिल में मचलता ही नहीं
न जानू क्यों सभी शक करते हैं मुझ पर
जब सूखा गुलाब मेरी किताबों में मिलते ही नहीं
कशिश तो बहुत थी मेरे प्यार में
मगर क्या करू कोई पत्थर दिल पिघलता ही नहीं
अगर खुदा मिले तो उससे अपना प्यार मांगूगा
पर सूना है वो मरने से पहले किसी से मिलता ही नहीं।।


ठुकरा के उसने मुझको कहा मुश्कुरा दो
मैने हंस दिया आखिर सवाल उसकी खुशी का था,
मैंने खोया वह जो मेरा था ही नहीं
उसने खोया वह जो सिर्फ उसी का था।।