Kohinoor Art Jewelers celebrates 25 years of success
- इनामों की हुई बौछार, लक्की ड्रा के विजेता बने 35 भाग्यशाली ग्राहक
- पायलट नावेद को मिली स्कूटी, प्रथम कस्टमर काण्डपाल हुए भावुक
- सारथियों, ग्राहकों और स्टाफ की बदोलत मिली सफलताः इकबाल
देहरादून। Kohinoor Art Jewelers celebrates 25 years of success कोहिनूर आर्ट ज्वेलर्स की ओर से गणतंत्र दिवस के मौके पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें सैकड़ों लोगों ने उपस्थित होकर गणतंत्र दिवस के साथ-साथ कोहिनूर आर्ट ज्वैलर्स के 25 वर्ष पूरे होने का भी जश्न मनाया। इस अवसर पर लक्की ड्रा और विभिन्न इनामों की बोछार से हर कोई खुश नजर आया।
इस मौके पर समाज सेवियों में रिर्वस पलायन पर काम करने पर अध्यक्षता कर रहे जगमोहन चौहान, शिक्षा विद मुख्य अतिथि आर ए खान निदेशक प्रयाग आईएएस अकादमी व पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखण्ड सरकार, इंदु नोटियाल, डॉ. सरफराज हसन, दायित्व फाउंडेशन के चेयरमैन हाजी मोहम्मद यूसुफ, आर के अग्रवाल व श्रीमति अग्रवाल, कारगिल शहीद की विधवा सुलोचना सुंद्रीयाल, संदीप चौहान, मौहम्मद नौमान, राशिद अली, खुर्शीद अहमद, बहुगुणा स्कूल की प्रधानाचार्य, हिमालयन परिवार के साबिर मलिक, प्रथम ग्राहक अरविंद काण्डपाल, जाहिद अंसारी, नौशाद अंसारी, मौहम्मद इरफान, हाजी राव अब्दुल रहमान, धामा जुयाल, हिम्मत सिंह नय्यर व श्रीमति नय्यर, जुलफिक्कार शेख, सिकंदर शेख, अबुल शेख, पीके सिंधल, रजनीश अग्रवाल, हाफिज सुलेमान, अहमद नवाज़ खान को सम्मानित किया गया।
कोहिनूर आर्ट ज्वैलर्स के स्वामी हाजी शेख इकबाल ने इस मौके पर समाज सेवियों, सारथियों सहित दुकान के प्रथम ग्राहक अरविंद काण्डपाल को भी सम्मानित किया। इस मौके पर शेख इकबाल ने कहा कि आप सभी के सहयोग से कोहिनूर आर्ट ज्वेलर्स की विरासत लगातार फल-फूल रही है, ऐसे आभूषण बनाए जा रहे हैं जो इसे पहनने वालों के क्षणों, भावनाओं और यादों को समाहित करते हैं, और कारीगरों की नई पीढ़ियों को इस सफल आभूषण स्टोर की मशाल को भविष्य में ले जाने के लिए प्रेरित करते हैं।
इस बढ़ती हुई सफलता के पीछे आभूषणों की गुणवक्ता ही नहीं बल्कि शेख इक़बाल के व्यवहार और ईमानदारी भी शामिल हैं जिसने उन्हें सफल इंसान और सफल व्यापारी बनाया।
जरा इसे भी पढ़े
विद्युत क्षेत्र का अग्रणी पीएसयू टीएचडीसी इंडिया, कॉरपोरेट बॉन्ड सीरीज-9 जारी करने की ओर अग्रसर
राजस्व संग्रह में कर विभाग ने दर्ज की उल्लेखनीय वृद्धि
“बिल लाओ इनाम पाओ योजना“ के तहत भाग्यशाली विजेताओं के लक्की ड्रा निकाले गये