जानिए किसने कीर्ति सेनन को पागल और खतरनाक महिला कहा?

kriti sanon

मुंबई। भारतीय फिल्म अभिनेत्रियों की आपस में होने वाली लड़ाई और एक दूसरे पर शर्मनाक आरोप कोई नई बात नहीं है, लेकिन अब बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कीर्ति सेनन और भेरवी गोस्वामी के बीच होने वाली ‘‘जुबानी जंग’’ और शर्मनाक बाते’ मीडिया की सुर्खियां बनी हुई है। निजी भारतीय टीवी चैनल ‘‘इंडो टीवी’ के अनुसार कीर्ति सेनन ने हाल ही में रिलीज होने वाली फिल्म मुबारकां के एक गाने ‘‘हवा हवा’ की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें वे डांस करती दिखाई दे रही हैं।
kriti sanon
इस वीडियो पर टिप्पणी करते हुए भेरवी गोस्वामी ने कीर्ति सेनन को न केवल ‘‘खतरनाक, पागल और सनकी महिला’ का खिताब दिया है बल्कि कहा है कि उसे तो कपड़े पहनने का भी ढंग नहीं है। भेरवी गोस्वामी ने एक और ट्वीट में तो हद ही कर दी। कीर्ति सेनन को बेहद शर्मनाक तंज किया और कहा कि ‘‘वह बहुत ही पागल औरतों की तरह व्यवहार कर रही है, वह कैसे अभिनेत्री बन गई कि न उसके पास ‘हेड लाइट’ है और न ही बम्फर अच्छा तो काॅलेज जाने वाली छात्राएं दिखाई देती हैं।
kriti sanon
भेरवी गोस्वामी की इस टिप्पणी पर  मीडिया और फिल्म इंडस्ट्री में तूफान उठा हुआ है और टीवी चैनल गोस्वामी इस टिप्पणी को लेकर गंभीर आलोचना कर रहे हैं, जबकि दूसरी ओर कीर्ति सेनन ने भेरवी गोस्वामी अपने ऊपर किए गए भद्दे और शर्मनाक टिप्पणी का कोई जवाब नहीं दिया। गौरतलब है कि कीर्ति सेनन 8 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ में मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी, इस फिल्म में नायक की भूमिका प्रसिद्ध अभिनेता राजकुमार अदा कर रहे हैं।
जरा इसे भी पढ़ें : कैटरीना कैफ ने ऐसा क्या कह दिया कि सलमान खान शर्म से लाल हो गए
जरा इसे भी पढ़ें : इमरान हाशमी और सनी लियोन की तस्वीरें वायरल
जरा इसे भी पढ़ें : अभिनेत्री की शर्मनाक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल