पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा

Kunwar Pranav Champion sent to 14 days judicial custody
पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन।

देहरादून। Kunwar Pranav Champion sent to 14 days judicial custody खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय में फायरिंग करने के आरोप में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चौंपियन को आज 27 जनवरी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। सीजीएम कोर्ट ने कुंवर प्रणव सिंह चौंपियन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। खानपुर विधायक उमेश कुमार को भी कोर्ट में पेश किया जाएगा।

बता दें कि पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह ने रविवार को खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग की थी। इस दौरान कुंवर प्रणव सिंह के समर्थकों ने उमेश कुमार के स्टाफ से भी मारपीट की थी। इस हंगामे का वीडियो भी सामने आया था। फायरिंग करने के बाद कुंवर प्रणव सिंह देहरादून फरार हो गए थे।

विधायक उमेश कुमार की तहरीर पर पुलिस ने कुंवर प्रणव सिंह और उसके कुछ समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जिसके बाद पुलिस ने कुंवर प्रणव सिंह और उसके चार साथियों को हरिद्वार से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस को हथियार भी मिले थे। रात को ही पुलिस कुंवर प्रणव सिंह को हरिद्वार ले आई थी।

आज पुलिस ने मेडिकल के बाद कुंवर प्रणव सिंह को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने कुंवर प्रणव सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। कुंवर प्रणव सिंह के चार साथियों को भी कोर्ट ने जेल भेजा है। सभी पांचों आरोपियों को हरिद्वार के जिला कारागार रोशानाबाद भेजा गया है।

विधायक चैंपियन ने की खाली हुए मंत्री पद के लिए की अपनी दावेदारी