जम्मू । प्रशासन ने सोमवार को अलगाववादियों द्वारा प्रदर्शन रैली की काल के चलते श्रीनगर शहर के कुछ हिस्सों में प्रतिबंध लागू किए हैं। कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रशासन ने लाल चैक के इर्द-गिर्द पाबंदियां लगाई हैं। इसी दौरान सीआरपीसी की धारा 144 के तहत श्रीनगर में पहले से ही पाबंदियां लागू हैं। रोक के बावजूद मार्च निकालने पर यासीन मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया।