महिला को दूसरे की जमीन बेचकर 28 लाख रुपये हड़पे

Land fraud in Dehradun

Land fraud in Dehradun

देहरादून। Land fraud in Dehradun चार जालसाजों ने एक महिला को दूसरे की जमीन बेचकर 28 लाख रुपये हड़प लिए। महिला को धोखाधड़ी का पता दाखिल खारिज नहीं होने पर चला। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पटेलनगर कोतवाली के इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट ने बताया कि ज्योति विहार शास्त्री नगर निवासी पूनम देवी ने चार जून 2016 को मेहूंवाला माफी में दिलीप सिंह से उसने एक प्लॉट खरीदा था। जिसकी कीमत 28 लाख रुपये थी।

पूनम ने प्लॉट की पूरी कीमत दिसंबर 2019 में अदा की। इसके बाद उन्होंने 23 दिसंबर 2019 को दाखिल खारिज के लिए आवेदन किया तो उसे निरस्त कर दिया गया। तब उन्हें पता चला कि जमीन दिलीप सिंह की नहीं है।

उन्होंने मुकदमे में दिलीप सिंह के अलावा मोहित हसन व मनीष कुमार निवासीगण तपोवन रोड और सुखपाल सिंह निवासी सेवलाकलां को भी आरोपित बनाया है।

जरा इसे भी पढ़े

किटी कमेटी के नाम पर हड़पे छह लाख
पुलिसकर्मी पर लगा नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, गिरफ्तार
महिला की हत्या में सौतेला बेटा व उसका दोस्त गिरफ्तार