नया गांव में भू माफिया नदी को घेरकर कर रहे अवैध प्लॉटिंग

Land mafia doing illegal plotting by surrounding the river

Land mafia doing illegal plotting by surrounding the river

बिना एमडीडीए के अनुमति लिए हो रही प्लॉटिंग

देहरादून। Land mafia doing illegal plotting by surrounding the river राजधानी देहरादून के नया गांव, पुलिस चौकी के समीप नदी के किनारे कुछ भू-माफियाओं द्वारा बिना मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) से अनुमति लिए धड़ल्ले से जमीनो को बेचा जा रहा है। वहीं जमीन से लगती हुई नदी को भी घेरते हुए (नदी की चौड़ाइ कम करके) खुर्द-बुर्द कर बेचा जा रहा है। बताया जा रहा है कि इसमें कुछ जमीनें एससी वर्ग का भी है जिसे खरीदने वाले को बिना बताये बेचा रहा है।

अकसर देखा जा रहा है कि ज्यादातर भू-माफियाओं की नजर नगर निगम, ग्राम समाज व नदी नालो से लगती हुई जमीनो पर है क्योंकि इनके द्वारा रजिस्ट्री जमीन के आड़ में नगर निगम, ग्राम समाज व नदी नालो की जमीने भी बेज दी जाती है। जिससे इन पर कोई शक भी नहीं करता और यह लोग करोड़ो कमा कर एक तरह हो जाते हैं लेकिन जो इस इस जमीन को खरीदते हैं उनके साथ बहुत बड़ा धोख हो चुका होता है।

जरा इसे भी पढ़े

ईरानी गैंग का लीडर गिरफ्तार
नशा मुक्ति केंद्र संचालक व कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
फरार इनामी महिला गिरफ्तार