Late Manorama Dobriyal Sharma death anniversary
देहरादून। Late Manorama Dobriyal Sharma death anniversary दिवंगत सांसद व पूर्व मेयर मनोरमा डोबरियाल शर्मा की पुण्य तिथि पर आज उन्हे याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
इस मौके पर स्व. मनोरमा शर्मा डोबरियाल शर्मा को याद करते हुए वक्ताओं द्वारा कहा गया कि उन्होने अपने मेयर कार्यकाल में देहरादून नगर सहित अन्य नगरों व गांवों के विकास के लिए सपने देखे थे।
कहा कि उन्होने विश्व के कई मंचों पर देश का प्रतिनिधित्व किया। उनका कहना था कि गांवो के विकास के बगैर नगरों के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है। दिवंगत सांसद व पूर्व मेयर ने जेएनएनयूआरएम के माध्यम से सिटी डेवलेेपमेंट बनाकर सौंपा था।
जिसमें देहरादून के मास्टर प्लान व सिटी डेवलेपमेन्ट के माध्यम से नागरिकों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए एक मजबूत नींव रखी गयी थी। जिसमें देहरादून के लिए एलिवेटेड रोड जिसके माध्यम से अनावश्यक यातायात को शहर से बाहर निकाला जा सके व यातायात का दबाव कम हो सके।
मेट्रो रेल व एक प्रभावी परिवहन व्यवस्था, फ्लाई ओवर का निर्माण, अस्पताल, सबवे के साथ ही पेयजल व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के तहत दून की नदियों में बांध बनाया जाये।
जरा इसे भी पढ़ें
मंत्री मदन कौशिक के घर के बाहर कांग्रेसियों का हंगामा
अंतरराज्यीय चोर गैंग का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार
डीजीपी अशोक कुमार की वेबसाइट हैक, आपत्तिजनक सामग्री की अपलोड