चमोली । गोविन्द घाट गुरूद्वारा में अखण्ड साहिब के पाठ, भजन एवं कीर्तन कर पंच प्यारों की अगुवाई में पहला जत्था आज हेमकुण्ड साहिब की यात्रा पर रवाना हुआ। गोविन्द घाट में पर्यटन, तीर्थाटन, धार्मिक मेले एवं जनपद के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने हेमकुण्ड साहिब यात्रा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पर्यटन, तीर्थाटन, धार्मिक मेले एवं जनपद के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने सुरक्षित एवं फलदायी तीर्थ यात्रा की कामना की। उन्होंने कहा कि यात्रा को सफल एवं सुगम बनाने के लिए सरकार ने पूरी तैयारी की है।
यात्रा के दौरान श्रृद्वालुओं को पूरी सुविधाऐं मिलें इसके लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है तथा जिला प्रशासन ने सुगम एवं सुरक्षित यात्रा के पुख्ता इतेजाम किये है। यात्रा मार्ग पर श्रृद्वालुओं को कार्डिक वैन के साथ-साथ अन्य स्वास्थ्य सुविधाऐं भी उपलब्ध करायी गयी है। किसी भी यात्री द्वारा किसी प्रकार की प्राथमिकी दर्ज करने पर, उस पर पूरी तरह से कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष चारों धामों में यात्रा पूरे जोर-शोर से चल रही है। देश-विदेश से हजारों यात्री हर रोज पवित्र धामों के दर्शन कर रहे है।
पाॅचवे धाम हेमकुण्ड साहिब की यात्रा शुरू होने से रिर्काड तोड यात्री इस वर्ष पवित्र धामों की यात्रा पर आ रहे है। उन्होंने पवित्र धामों में आने वाले सभी श्रृद्वालुओं से स्वच्छता बनाये रखने की अपील भी की है। सिख्खों के प्रसिद्व धार्मिक स्थल हेमकुण्ड साहिब के कपाट 25 मई को सुबह 9ः00 बजे पूरे विधि विधान के साथ भक्तों के लिए खोल दिये जायेंगे। गुरूग्रन्थ साहिब को पंच प्यारों की अगुवाई में सच्च खण्ड से दरवार हाॅल में लाया जायेगा। जहाॅ पहली अरदास के साथ सुखमनी साहिब के पाठ तथा शब्द कीर्तन किया जायेगा। उसके बाद 12ः30 बजे दूसरी अरदास के साथ हुकम नामा लिया जायेगा और श्री श्री हेमकुण्ड साहिब का इतिहास भक्तों को बताया जायेगा। बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोविन्द घाट से करीब 21 किलोमीटर की खडी चढाई चढने के बाद 15 हजार फुट की ऊॅचाई पर स्थित तीर्थस्थल हेमकुण्ड साहिब पहुॅचा जाता है।
गोविन्द घाट से पुलना तक 3 किलामीटर की दूरी वाहन से तथा बाकी पैदल ही तय करनी पड़ती है। हिमालय की चोटियों के बीच में स्थापित सुन्दर एवं रमणीक तीर्थ स्थल हेमकुण्ड साहिब में एक विशाल सरोवर है, वही हेमकुण्ड गुरूद्वारा बनाया गया है। जहाॅ सिख्खों के गुरू गुरूगोविन्द सिंह ने तपस्या की थी। हेमकुण्ड साहिब के लिए पहला जत्था रवाना करने के अवसर पर मैनेजमैन्ट ट्रस्ट के सीनियर प्रबंधक सेवा सिंह, अल्पसंख्यकध्ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा, प्रधान सरदार जनक सिंह, बिरगेडियर देवेन्द्र सिंह, विरगेडियर रणजीत सिंह, ले0जनरल चडडा सहित पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट, उपजिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी सुरेश सिंह यादव आदि जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।