अल्मोड़ा। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए ठोस पहल की जा रही है यह बात प्रदेश के विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चैहान ने आज जिला चिकित्सालय में 15 व्यक्तियों की क्षमता वाले 40 लाख रू0 की लागत से निर्मित लिफ्रट के लोकार्पण के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि लम्बे समय से यह लिफ्रट खराब पड़ी हुई थी जिससे मरीजो व प्रसव वाली महिलाओं एवं वृद्धजनो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जिलाधिकारी सविन बंसल ने इसको गम्भीरता से लेते हुए चिकित्सालय प्रबन्धन समिति में इसे ठीक करने का निर्णय लिया जिसके तहत आज यह सभी के लिए सुलभ हो गयी है।
उत्तराखण्ड में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए विश्व बैंक 10 करोड़ डालर की राशि देगा इसके लिए केन्द्रीय वित्त मंत्रालय और विश्व बैंक के साथ एक समझौता किया गया है। इस समझौते के तहत उत्तराखण्ड में स्वास्थ्य परियोजनाओं को व्यवस्थित बनाया जायेगा इसके जरिये विशेष रूप से राज्य पर्वतीय जिलो के लिए विशेष योजना चलायी जायेगी। परियोजना पर कुल 12.50 करोड़ डालर खर्च किये जायेंगे इसमें 10 करोड़ डालर की राशि विश्व बैंक देगा तथा 2.50 करोड़ डालर राज्य सरकार उपलब्ध करायेगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, सड़क, शिक्षा, पेयजल हमारी प्राथमिकताओं में हैं सबका साथ सबका विकास की परिकल्पना को साकार करने के लिए हमे दलगत राजनैतिक से ऊपर उठकर काम करना होगा।
विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए दृढ़ संकल्प है। उन्होंने कहा कि शीघ्र की पर्वतीय क्षेत्रों में चिकित्सको की कमी दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। उपाध्यक्ष विधानसभा ने कहा कि विभिन्न चिकित्सालयों में तैनात चिकित्सको को मरीजो के साथ मधुर व्यवहार बनाना होगा साथ ही विषम परिस्थितियों में ही मरीजो को बाहर इलाज के लिए भेजने की संस्तुति देनी होगी। यदि यहा इलाज सम्भव हो तो उसका इलाज यही पर कराने की व्यवस्था की जाय। चिकित्सालय में लापरवाही को गम्भीरता से लिया जायेगा। उन्होंने नगर की सपफाई व्यवस्था के लिए इस शहर को अमृत योजना से जोड़ने की बात कही साथ ही उन्होंने कहा कि शहर की अधूरी सीवर योजना को पूर्ण कराने का हमारा लक्ष्य है। विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि निरन्तर बढ़ रहे जल मूल्य पर नियंत्रण रहे इसके लिए मैने शासन स्तर पर वार्ता की है और प्रदेश के मा0 पेयजल मंत्री को इस सम्बन्ध में व्यक्तिगत रूप से निदान हेतु कहा है।
मा0 विधानसभा उपाध्यक्ष ने नगर के समीप पहल पेयजल योजना हेतु ठोस निर्णय लेने के लिए जिलाधिकारी से कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने बेस चिकित्सालय में बन्द पड़ी सिटी स्कैन मशीन को चालू करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि बेस चिकित्सालय में ई0एन0टी0 सर्जन को जिला चिकित्सालय में भी अपनी सेवायें देने की बात कही। इस अवसर पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि जनपद के सभी चिकित्सालयों मंे सौलर इन्वटर लगाने की व्यवस्था के साथ-साथ वहाॅ पर आवश्यक उपकरण, साज-सज्जा तथा कर्मचारियों की तैनाती के लिए निरीक्षण के दौरान मेरे द्वारा निर्देश दिये जा रहे है जिसके परिणामस्वरूप वर्तमान में चिकित्सालयों की सेवाओं में बेहतर सुधार दृष्टिगोचर हो रहा है। उन्होंने कहा कि जनपद मुख्यालय में प्रसव के लिए महिलाओं को कठिनाई न हो इसके लिए महिला चिकित्सालय की चिकित्सको को रोस्टर के अनुसार डयूटी चार्ट बनाने के निर्देश दिये गये है।
उन्होंने कहा कि जनपद में बन्द पड़ी अनेक मशीनो को सुधारने एवं उसके लिए बजट प्राविधानित करने के लिए मेरे स्तर से शासन को पत्र भेजा गया है आशा है कि इस ओर ठोस पहल होगी। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही चिकित्सालय में एक पुलिस चैकी की भी व्यवस्था की जा रही है ताकि समय-समय पर अराजक तत्वों द्वारा जो उपद्रव किया जाता है उस पर नियंत्रण रखा जा सके। जिलाधिकारी ने बताया कि शीघ्र ही जिला चिकित्सालय में प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र की स्थापना की जायेगी। इस कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा कि जिलाधिकारी के विशेष प्रयासो के बाद यह लिफ्रट चालू हो पाया है इसके अलावा चिकित्सालय के समीप एक हयूम पाईप डालने के लिए भी जिला योजना से धनराशि जिलाधिकारी द्वारा स्वीकृत की गयी है जिससे की गन्दगी से निजात मिल सके।
इसके अलावा नगर हित में अनेक कार्य किये जा रहे है। उन्होंने विधानसभा उपाध्यक्ष से शासन स्तर से धनराशि स्वीकृत कराने का अनुरोध किया साथ ही बन्दरों के बध्याकरण हेतु भी ठोस पहल करने की बात कही। इस अवसर पर प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय ए0बी0 ओली ने विशेष रूप से प्रकाश डाला और चिकित्सालय में रिक्त पदो के बारे में बताया इसके अलावा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आर0सी0 पंत, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ललित लटवाल ने अपने विचार रखे। इस कार्यक्रम में पूर्व निदेशक स्वास्थ्य जे0सी0 पाण्डे, मोती लाल वर्मा, अर्बन कापरेटिव बैंक के अध्यक्ष आनन्द सिंह बगड़वाल, उपजिलाधिकारी विवेक राय, महिला कल्याण संस्था की पुष्पा सती, इलैक्ट्रिक मेकेनिकल डिवीजन के इ0 कार्तिक मिश्रा, कैलाश गुरूरानी, किशन गुरूरानी, डा0 आर0एस0 साही, डा0 सविता हंयाकी, डा0 योगेश पुरोहित, डा0 के0डी0 भटट सहित अनेक चिकित्सक व गणमान्य लोग उपस्थित थे। विहान सांस्कृति दल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस कार्यक्रम का संचालन मनीष तिवारी ने किया।