शिमला| शिमला में तैनात एक लेफ्टिनेंट कर्नल की बेटी से रेप के आरोप में शिमला पुलिस ने 56 वर्षीय एक कर्नल को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि 21 वर्षीय युवती ने आरोपी कर्नल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया था। पीड़िता ने बताया कि कर्नल से फोन पर बात होती थी व कर्नल ने उसे अपने घर बुलाया था और जब पीड़िता वहां पहुंची तो कर्नल ने मौके का फायदा उठाकर उसका रेप कर दिया।
इस बारे में एसपी का कहना है कि आरोपी कर्नल की गिरफ्तारी लड़की की मेडिकल जांच के बाद आईपीसी की धाराओं के तहत की गई है। बयान में पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने एक सिनेमा हाॅल में उसे और उसके पिता को बुलाया था। बाद में वह उन्हें डिनर पर ले गया, जहां आरोपी कर्नल ने लड़की के पिता को कहा कि क्यों न लड़की को मुंबई भेजा जाए, ताकि वह मॉडलिंग में अपना करियर बना सके।
आरोपी कर्नल के बातों में आकर लड़की ने पहले अपनी तस्वीर कर्नल को भेजी एवं उससे मिलने मुंबई पहुंची, जहां कर्नल ने लड़की को कहा कि वह उसे बॉलीवुड के कई नामचीन हस्तियों से मिलवाएगा, इसीलिए वह उसके घर पर ही रुके। जिसके बाद पीड़िता कर्नल के घर पर रुक गई। यहां उसने लड़की को पहले शराब पिलाई और फिर जबरन रेप किया। पीड़िता ने बताया कि कर्नल ने उसे धमकी भी दी थी कि अगर वह इसके बारे में किसी को बताएगी तो उसके पिता का करियर बर्बाद कर दिया जायेगा।
लड़की ने वापस शिमला अपने घर पहुंचने के बाद अपने पिता को पूरी घटना के बारे में बताया। पीड़िता की शिकायत पर शिमला पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया एवं मेडिकल जांच के बाद आरोपी कर्नल को गिरफ्तार कर लिया।