Life disrupted due to rain in Mussoorie
मसूरी । Life disrupted due to rain in Mussoorie पहाड़ों की रानी मसूरी में बारिश और ओलावृष्टि के चलते जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। साथ ही तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। जिसके बाद लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े और अलाव का सहारा लेते दिखाई दिए।
मसूरी में बीते दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है। शुक्रवार सुबह से ही बारिश का सिलसिला जारी है। ओलावृष्टि के कारण दोपहिया वाहनों को आवाजाही में खासी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।
बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है। बारिश होने के कारण लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गये है। वहीं, मौसम के इस बदलते मिजाज के कारण किसान और मजदूर वर्ग के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बारिश के कारण मजदूर काम न होने से मायूस हो गये हंै। किसानों का कहना है कि एक ओर कोरोना संक्रमण की मार झेल रहे हैं वहीं अब मौसम की मार पड़ रही है। फसल पूरी तरीके से बर्बाद हो गई है। जिस वजह से रोजी-रोटी का संकट गहराने के आसार हो गये हैं।
जरा इसे भी पढ़े
प्रदेश में 3998 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, 19 की मौत
मुख्यमंत्री ने निजी अस्पतालों के प्रबंधन के साथ की बैठक
दोपहर दो बजे पसरा शहर में सन्नाटा