लंदन। शायद ही कोई व्यक्ति ऐसा हो होगा जो मोहब्बत और शादी के बारे में जानने का शौक में आपने हाथो को दिखाने के लिए ज्योतिष को ना दिखाया हो। मगर अब आप इस विषय में भी ज्योतिष को दिखाने की जरूरत नहीं होगी। हम आप को बताते हैं कि आप किस तरह खुद ही अपने हाथ की रेखाएं देख कर अपनी मोहब्बत और शादी के संबंध में जान सकते हैं।
अपनी दोनो हथेलियों को एक साथ जोड़ें। आपको को एक हथेली से दूसरी उमें जाती हुई चंद्रमा की तरह एक रेखा नजर आयेगी। अगर आपकी हथेलियों पर चन्द्रमा की तरह बनी हुई है तो आप शरीफ व्यक्तित्व, संवेदनशील और अच्छे इंद्रियों के मालिक हैं और आप की शादी किसी ऐसे मर्द या औरत से होगी जो बहुत आकर्षक होगा, जिसे हर व्यक्ति देखना पसंद करेगा।
अगर आप की हथेलियों पर चन्द्रमा टूटी हुई है और दायें हाथ वाला टुकड़ा उपर और बायें हाथ वाला नीचे है तो आपसे बड़ी उम्र के लोग प्यार करते होंगे और मुमकिन है कि आपकी शादी भी आप से बड़े उम्र के मर्द या औरत से होगी। आप लोगो का माहौल और सूरतेहाल को जांचने की क्षमता रखते होंगे और आप इस बात की परवाह नहीं करते होंगे कि लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं।
अगर आपकी हथेली पर चन्द्रमा टूटी हुई है और दायें हाथ वाला टुकड़ा बाये हाथ वाले टुकड़े से नीचे है तो आप बहुत तुनक मिजाज, चैलेंज को कबुल करने वाले, जज्बाती और पुरजोश मोहब्बत को पसंद करने वाले होंगे और आपकी शादी किसी कम उम्र लड़की या लड़के से होगी जो विदेशी भी हो सकता है। चन्द्रमा की इस सूरत वाले लड़के आमतौर पर हस्थ निर्मित व स्मार्ट एवं लड़कियां खूबसुरत होती हैं।