इस बार जिले में खुलेंगी शराब की दो नई दुकान ( Liquor Store )
रुद्रप्रयाग। इस बार जनपद में दो शराब की दुकाने (Liquor Store) नई खुलेंगी। खेड़ाखाल और चन्द्रनगर में शराब की नई दुकानों के लिये भी बोली लगेगी। अब जिले में नौ के बजाय 11 शराब की दुकानें होंगी। इस बार आॅनलाइन लाटरी के जरिये दुकानों का आवंटन बोली के माध्यम से किया जायेगा। जो व्यक्ति जिस दुकान के लिये सबसे अधिक बोली लगायेगा, उसे ही दुकान दी जायेगी।
जिले में काकड़ागाड़ ऊखीमठ की शराब की दुकान के लिये प्रदेश सरकार ने सबसे अधिक राजस्व रखा है। 26 अप्रैल को जिले की शराब की दुकानों का आवंटन किया जायेगा। इस बार खेड़ाखाल और चन्द्रनगर दो नई दुकानों के लिये भी बोली लगने जा रही है। पहले जिले में रुद्रप्रयाग, खांखरा, नगरासू, विजयनगर, चोपता सतेराखाल, सुमाड़ी तिलवाड़ा, मयाली, बसुकेदार और काकड़ागाड़ नौ शराब की दुकानें थी, लेकिन अब नौ से बढ़कर 11 शराब की दुकानें हो जाएंगी।
23 अप्रैल तक आॅनलाइन आवेदन किये जा सकते हैं
शराब की दुकानों के लिये 23 अप्रैल तक आॅनलाइन आवेदन किये जा सकते हैं। इस बार जिले के ही व्यक्ति को शराब की दुकान वितरित की जायेगी। एक व्यक्ति को एक ही शराब की दुकान दी जायेगी। प्रदेश सरकार ने सबसे अधिक राजस्व काकड़ागाड़ स्थित शराब की दुकान का रखा है। इस दुकान के लिये 61245679 का राजस्व निर्धारित किया गया है। इससे ऊपर सबसे अधिक बोली लगाने वाले व्यक्ति को दुकान आवंटित की जायेगी।
काकड़ा के बाद रुद्रप्रयाग में स्थित दुकान के लिये 53570370, खांकरा के लिये 12893827, नगरासू के लिये 123345568, नव सृजित दुकान खेड़ाखाल के लिये 2500000, विजयनगर के लिये 53239506, चोपता के लिये 19577778, सुमाड़ी के लिये 32685185, मयाली के लिये 27530864, बसुकेदार के लिये 13755556 और नवसृजित चन्द्रनगर दुकान के लिये 400000 का राजस्व निर्धारित किया गया है। दुकानों का आवंटन 1 मई 2018 से 31 मार्च 2019 तक के लिये किया जायेगा। जिला आबकारी अधिकारी ओंकार सिंह ने बताया कि आॅनलाइन आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। 26 को दुकानों का आवंटन विधित किया जायेगा।