अब नहीं पड़े चाबी की जरूरत, ताला हुआ डिजीटल

Lock

ताले की चाबी को संभालने की परेशानी टैक्नोलोजी के पेडलाॅक नोकी ताले ने खत्म कर दी है। पेड लोक नोकी ताला एक डीजीटल ताला है, जिसे मोबाइल यूजर्स ब्लयू टूथ के जरीये खोल सकते हैं।  नोकी ताले को एंड्रोयड और आई फोन रखने वाले दोनों यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं। नोकी ताला ,अलमारी साईकल, दरवाजा ,दुकान और गाड़ी वगैरा की तमाम कीमती चीजों पर लग सकता है जब कि उसे खोलने के लिए मोबाइल को जेब से निकालने की जरूरत भी पेश नहीं आती।
जरा इसे भी पढ़ें : मोबाइल फटने से युवक घायल, जानिए किस कम्पनी का था मोबाईल
Lock
इस ताले को इस्तेमाल करने के लिए पेडलाॅक नोकी अप डाउन लोड करना होगा। येजर्स के लिए ताले में क्लिक कोड फीचर दिया गया है। क्लिक कोड नोकी ताले में सर्फेन की तरफ से लगाया गया खुफिया कोड होगा। अगर ब्लयू टूथ किसी वजह से काम ना कर सके या मोबाइल खो जाये तो क्लिक कोड की मदद से ताला खोला जा सकता है।
जरा इसे भी पढ़ें : इससे सस्ता ड्यूल कैमरा फोन नहीं होगा कहीं और

नोकी ताला उप सर्फेन के लिए ये सहूलत भी मौजूद है कि मोबाइल खो जाने की सूरत में किसी दूसरे नोकी ताला एप सर्फेंन से रीफरेरिंग करके उनके मोबाइल से क्लिक कोड डाल कर अपना नोकी ताला खोल सकते हैं। नोकी ताला आम ताले की तरह वजनी और स्टील से बना है जब कि इस डीजीटल ताले की बैट्री लम्बे अर्से तक बिल्कुल आसानी से चलती है।
जरा इसे भी पढ़ें : एलजी ने बिक्री के लिए पेश किया कम कीमत का मोबाईल फोन