सऊदी अरब में ईद का चांद नजर आ गया

Eid ka chand

सऊदी अरब में ईद का चांद नजर आ गया और ईद-उल-फितर बरोज इतवार 25 जून को होगी। सऊदी मीडिया के अनुसार देश में शव्वाल का चांद नजर आ गया है और कल ईद-उल-फितर मनाया जाएगा।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार मलेशिया और हांगकांग के अलावा मध्य पूर्व सहित यूरोपीय देशों में भी रविवार को ईद-उल-फितर मनाया जायेगा। भारत में 25 जून रविवार को ईद का चांद दिखने की संभावना बन गई है। और ईद  26 जून सोमवार को होगा। गौरतलब है कि मौसम विभाग ने इस सप्ताह अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि ईद 26 जून को होने स्पष्ट संभावनाएं हैं।