रोजा फिल्म की मशहूर अभिनेत्री मधु अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं। मधु अपने जमाने की एक बेहतरीन एंव खूबसूरत अदाकारा थी। आज भी मधु करोड़ों दिल पर राज करती है। मधु का इनका पूरा नाम मधुबाला रघुनाथ है। मधु ने हिंदी फिल्मो के साथ और कई फिल्मो में काम की है। जैसे मलयालम, तेलुगु, तमिल, एंव कन्नड़ में किया है। आप में से बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि मधुबाला, जूही चावला की भाभी एंव हेमा मालिनी की भतीजी थी। मधुबाला ने बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म अजय देवगन के साथ फूल और कांटे बनाई थी। मधु ने हिंदी के फिल्में साथ-साथ
तमिल एंव मलयालम में उन्होंने करीब पचास से ज्यादा फिल्मों में अपना जलवा दिखाया चुकि है।
मधुबाला ने फिल्म कभी सोचा ना था, टेल मी ओ खुदा लव यू मिस्टर कलाकार जैसी फिल्मों में अपना योगदान दिया था। लेकिन मधुबाला की कई फिल्म फ्लाॅप होने के चलते, मधुबाला को बालीवुड में फिल्म मिलना बंद हो गया। वर्ष 1999 में मधु ने आनंद शाह से शादी कर ली। आनंद शाह एक बिजनेसमैन हैं। मधुबाला के दो बेटियां अमेया एंव किया भी हैं। लेकिन मधु की जिंदगी में एक समय ऐसा की उनके पति का सारा बिजनेस डूब गया। मधुबाला अपनी प्रॉपर्टी बेचकर इनवेस्टर्स को 100 करोड़ रुपए चुकाए थे। उनका कम्पनी तकरीबन 6 माह बंद रहा एंव इंप्लॉय को पैसे नहीं दे पाए थे।