इस हिन्दी फिल्म में दिखेगी यह पाकिस्तानी अभिनेत्री

madiha imam

पाकिस्तानी अभिनेत्री मदीहा इमाम भारतीय डारेक्टर सनीना भटनागर फिल्म ‘डियर माया’ से बॉलीवुड में एंट्री करेंगी। माहिरा खान, सबा कमर और अन्य अभिनेत्रियों के बाद अब अभिनेत्री मदीहा इमाम भी बॉलीवुड में अभिनय का सफर शुरू करने के लिए तैयार हैं, फिल्म में मदीहा इमाम सहित अतीत की मशहूर अभिनेत्री मनीषा कोयराला अभिनय करती नजर आएंगी जबकि निर्देशक सनीना भटनागर की भी यह पहली फिल्म है जो उनकी डायरेक्शन में बनने जा रही है।
madiha imam
निजी समाचार चैनल से बात करते हुए अभिनेत्री मदीहा इमाम ने कहा कि जब फिल्म में काम करने की पेशकश के लिए कॉल आई तो मजाक समझा लेकिन जब उन्होंने स्काइप पर बात की तो विश्वास आया, जिस पर खुशी से फूली नहीं समाई, मुझे फिल्म स्क्रिप्ट बेहद पसंद आई थी लेकिन फिल्म में काम करने की हामी माता पिता की अनुमति के जरूरत थी। मदीहा इमाम ने कहा कि फिल्म में मनीषा के साथ काम करने पर जोश से भरी हुई हूँ।
madiha imam
फिल्म में मेरा किरदार 16 वर्षीय लड़की है जो भारत के क्षेत्र शिमला से संबंध रखती है, फिल्म की कहानी भी बेहतर भविष्य की तलाश के लिए की जाने वाली प्रयासों पर आधारित है जबकि फिल्म की शूटिंग 2016 में निर्धारित थी। मदीहा ने कहा कि मौजूदा भारत-पाक तनाव वजह से मैं फिल्म के प्रमोशन में भाग नहीं ले सकूंगी।

इस पाकिस्तानी अभिनेत्री ने हिजाब पहन किया गन्दी फिल्मों में काम

इस सुपरमॉडेल ने सफ़ेद बिकिनी से यूवाओं में लगाई आग