Maharaj met Union Minister of State Prahlad Singh Patel
देहरादून। Maharaj met Union Minister of State Prahlad Singh Patel कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने खाद्य प्रसंस्करण एवं जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल से उनके नई दिल्ली स्थित कार्यालय पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड में खाद्य प्रसंस्करण एवं पेयजल को लेकर विस्तृत चर्चा की।
प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण एवं पेयजल की समस्याओं को लेकर प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण एवं जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल से नई दिल्ली स्थित उनके कार्यालय पर शिष्टाचार भेंट की।
अपने दिल्ली प्रवास के दौरान आज नई दिल्ली में माननीय केंद्रीय मंत्री श्री @prahladspatel जी से उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर खाद्य प्रसंस्करण तथा विभिन्न विषयों पर विस्तार पूर्वक गंभीर चर्चा भी हुई।@MOFPI_GOI @pspoffice @BJP4UK#PMFMEScheme #PLIScheme pic.twitter.com/gQZ5Mj3KRD
— Satpal Maharaj (@satpalmaharaj) September 2, 2021
मुलाकात के दौरान कैबिनेट मंत्री महाराज ने उन्हें बताया कि प्रदेश में अनेक उपयोगी फसलों का उत्पादन होता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में रामदाना, भापर तथा किनवा जैसे खाद्यान्नों जिनसे बड़ा आर्थिक लाभ होता है। ऐसी फसलों को उगाया जा सकता है।
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल को बताया कि प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत हर घर को पेयजल उपलब्ध करवाने का कार्य प्रगति पर है।
पुराने स्रोतों मैं हालांकि पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध है। लेकिन उनमें नए कनेक्शनों को जोड़ने से पानी की कमी पढ़ सकती है। इसलिए नए स्रोतों को चिन्हित कर उनसे भी पेयजल लाइनों को जोड़ा जाए। ताकि लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिलता रहे।
श्री महाराज के सुझाव पर सहमति जाहिर करते हुए केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि यह दीर्घकालीन योजना है। इसलिए उनका यह सुझाव उचित है निश्चित रूप से इस दिशा में कार्य होगा। श्री महाराज ने उनका धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्हें उत्तराखंड आने का भी निमंत्रण दिया। महाराज के निमंत्रण पर खाद्य प्रसंस्करण एवं जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि वह शीघ्र ही उत्तराखंड आएंगे।
जरा इसे भी पढ़े
मुख्यमंत्री धामी ने दी श्रीनगर को नगर निगम की सौगात
कांग्रेसियों ने निकाली गैस सिलेंडर की शव यात्रा
जनता को कब 100 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे बिजली मंत्री : रजिया बेग