Maharaj performed virtual darshan of Kedarnath Dham
देहरादून। Maharaj performed virtual darshan of Kedarnath Dham ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ धाम के कपाट विधि विधान पूर्वक मंत्रोचारण के साथ सोमवार मेष लग्न, पुनर्वसु नक्षत्र में सुबह पांच बजे खोले गए। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने केदारनाथ धाम के वर्चुअल दर्शन किए।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की प्रक्रिया सुबह तीन बजे से शुरू हुई। रावल, मुख्य पुजारी व देवस्थानम बोर्ड के पदाधिकारियों के साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने मिल कर कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए मंदिर के मुख्य द्वार के कपाट खोले।
देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक तथा उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध चारधामों में से एक, श्री केदारनाथ धाम जी के कपाट आज प्रातः 05:00 बजे विधि-विधान एवं पारंपरिक धार्मिक अनुष्ठान के साथ खोले गए। इस अवसर पर रावल जी तथा तीर्थ पुरोहितों ने पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/KIUKBek7Nn
— Satpal Maharaj (@satpalmaharaj) May 17, 2021
उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देख देश-दुनिया के तीर्थयात्रियों के लिए चारधाम यात्रा को स्थगित किया गया है। कोरोना से स्थिति सामान्य होने के बाद सरकार चारधाम के जुड़े व्यापारियों, अधिकारियों के साथ चर्चा कर तीर्थयात्रियों के लिए यात्रा का संचालन किया जाएगा।
महाराज ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना की वैक्सीन लगा हम देश सेवा में अपना योगदान दे सकते हैं। अपनी बारी आने पर कोरोना का टीका अवश्य लगाएं।
जरा इसे भी पढ़े
उत्तराखंड को मिली एक लाख 22 हजार वैक्सीन
कैदियों को पैरोल पर रिहा करना हो सकता है खतरनाक
परेड ग्राउण्ड में चल रहे कार्याे को 15 अगस्त तक पूरा करने के निर्देश