महिला कांग्रेस ने लगाए प्रधानमंत्री गो बैक के नारे, गिरफ्तार

Mahila Congress raised slogans of Prime Minister Go Back

देहरादून। Mahila Congress raised slogans of Prime Minister Go Back रुद्रपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा से पूर्व उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष ज्योति रौतेला और वरिष्ठ उपाध्यक्ष मीना शर्मा सहित महानगर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष मोनिका ढाली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उल्लेखनीय है कि महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को अभी तक न्याय न मिल पाने से प्रधानमंत्री मोदी का ध्यान इस तरफ आकर्षित कराना चाहती हैं।

उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार उत्तराखंड आए, लेकिन उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को अभी तक न्याय नहीं दिला पाए और ना ही उन्होंने इस तरफ ध्यान दिया। आज प्रधानमंत्री के रुद्रपुर आगमन से पूर्व उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष ज्योति रौतेला और वरिष्ठ उपाध्यक्ष मीना शर्मा सहित महानगर अध्यक्ष मोनिका ढाली जैसे ही अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर डीडी चौक पहुंची, वहां तैनात पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला की पुलिस से काफी नोक-झोंक भी हुई। यहां प्रदेश अध्यक्ष रौतेला, मीना शर्मा और मोनिका ढाली ने प्रधानमंत्री गो बैक के नारे भी लगाए।

अचानक प्रदेश कांग्रेस वॉर रूम में पहुॅची प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी दीपिका पाण्डे
‘मेरे विकास का दो हिसाब’ अभियान चलाएगी कांग्रेस
गढ़वाल की जनता को झूठा दिलासा दे रहे हैं अनिल बलूनी : गरिमा