Mahila Mangal Dal
पौड़ी। Mahila Mangal Dal कोरोना महामारी की तीसरी लहर को देखते हुए प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई एवं संस्कृति मंत्री व चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने अभी से लोगों को राहत देने के लिए ऐतिहाती कदम उठाने शुरू कर दिये हैं।
कोरोना की संभावित तीसरी लहर का कड़ाई से सामना करने के लिए मैंने चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र के पंजीकृत महिला मंगल दलों को ऑक्सीमीटर व थर्मल स्कैनर देने का निर्णय लिया है। इनकी मदद से महिला कार्यकर्ता ग्रामीण एवं सुदूर क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर करेंगी। pic.twitter.com/oXxdZPNVIE
— Satpal Maharaj (@satpalmaharaj) July 12, 2021
प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई एवं संस्कृति मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने अपने विधानसभा सभा क्षेत्र चौबट्टाखाल में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए पंजिकृत महिला मंगल दल को शीघ्र ही आक्सीमीटर के साथ साथ थर्मल स्कैनर देने की घोषणा की है।
ज्ञात हो कि दूसरी लहर के दौरान भी पूर्व में चौबट्टाखाल विधायक श्री महाराज की ओर से आशा कार्यकत्रियों को कोरोना से जंग लड़ने के लिए थर्मल स्कैनर दिये जा चुके हैं।
जरा इसे भी पढ़े
केजरीवाल के आडम्बर का उत्तराखंड में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला : कौशिक
भाजपा के दुष्प्रचार का सोशल मीडिया पर जवाब देगी कांग्रेस
दिल्ली के बराबर बजट हो तो 400 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे : हरीश