रुद्रप्रयाग । ग्राम पंचायत लौंगा में एक महिला ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ग्राम प्रधान सतीश जोशी की सूचना पर तहसील प्रशासन जखोली की ओर से नायब तहसीलदार सयन सिंह नेगी, राजस्व उप निरीक्षक जखोली राय सिंह गुसांई व राजस्व उप निरीक्षक त्यूंखर सतीक अहमद ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
राजस्व पुलिस के अनुसार ग्राम पंचायत लौंगा में सोमवार रात आठ बजे पति पत्नी के आपसी कलह के चलते राजेश्वरी देवी 47 वर्ष पत्नी सुरेन्द्र सिंह रावत ने रात करीब ग्यारह बजे अपने कमरे के अन्दर पंखे के कुंडे पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार सुबह पति को घटना का पता तब चला जब उन्होंने दरवाजा खोला। वहां पत्नी का शव पंखे के कुण्डे से लटका देखा। घटना की सूचना ग्राम प्रधान सतीश जोशी व महिला के पति ने एसडीएम को दी। राजस्व पुलिस प्रथम दृष्टया इसे पति पत्नी के बीच आपसी झगड़ा बता रही है।