Maid and servant arrested in Ankit murder case
हल्द्वानी। Maid and servant arrested in Ankit murder case कारोबारी अंकित हत्याकांड में अब माही के नौकर और नौकरानी को पुलिस ने परिश्चम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल देर रात तक हल्द्वानी पहुंचने की उम्मीद है।
इससे पहले मास्टर माइंड माही उर्फ डौली उसका प्रेमी दीपू कांडपाल और सपेरा रामनाथ सलाखों के पीछे पहुंच चुके है। अब पुलिस ने नौकरानी उषा और उसके पति रामअवतार को गिरफ्तार कर लिया है।
दोनों आरोपियों को बंगाल की स्थानीय कोर्ट में पेशकर पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड कर लिया है। इनके रात हल्द्वानी पहुंचने की संभावना है। आपको बता दें कि कारोबारी अंकित हत्याकांड में पांच लोग शामिल थे। जिसमें से अभी तक तीन लोग जेल जा चुके है जबकि अब फरार दोनों लोगों को भी पकड़ लिया गया है।
पुलिस ने सोमवार को बंगाल पहुंचकर मालदा में रतुवा थानाक्षेत्र के हरिपुर गोपी गांव से नौकरानी ऊषा देवी व उसके पति राम अवतार को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों माने तो 18 जुलाई को उषा और उसका पति बंगाल पहुंच गये थे। यहां पहुंचकर उसने हत्याकांड का जिक्र नहीं किया वह अपनी भांजी के यहा रूकी थी।
नैनीताल पुलिस ने घर में दबिश देकर उन्हें पकड़ लिया। परिजन कुछ समझते की पुलिस को देखकर सहम गये। सूत्रों की मानें तो नौकरानी उषा ने कई राज खोले है। वह नौकरानी नहीं बल्कि मालकिन की तरह माही के घर पर रहती थी। उसके बच्चे भी वहीं रहते थे। पुलिस ने दोनों को स्थानीय कोर्ट में पेशकर ट्रांजिट रिमांड ली है। अब दोनों आरोपियों को हल्द्वानी लाया जा रहा है।
जरा इसे भी पढ़े
धोखाधड़ी में फरार इनामी चढ़ा पुलिस के हत्थे
शादी से मना करने पर युवक ने युवती पर किया चाकू से हमला
चमोली करंट हादसा में तीन लोग गिरफ्तार