Masks and Sanitizers
ऋषिकेश। Masks and Sanitizers कोरोना वायरस को देखते हुए देश में मास्क और सेनेटाइजर की डिमांड बढ़ गई है। वहीं कुछ लोग इसका फायदा उठाकर कालाबाजारी भी कर रहे हैं।
अब तय मूल्य से अधिक पर सेनेटाइजर व मास्क बेचने वालों के खिलाफ ऋषिकेश बार एसोसिएशन मुकदमा दर्ज कराएगी।
ऋषिकेश बार एसोसिएशन अध्यक्ष सूरत सिंह रौतेला ने बताया गया कि कोरोना वायरस के चलते लोगों द्वारा अधिक से अधिक सेनेटाइजर एवं मास्क प्रयोग करने के लिए खरीदे जा रहे हैं।
उनको शिकायत मिली है कि कई दुकानदार सेनेटाइजर एवं मास्क मूल्य से अधिक दाम में बेच रहे हैं। जिसके बाद उन्होंने फैसला लिया है कि शहर में किसी भी मेडिकल स्टोर या अन्य प्रतिष्ठानों में उचित मूल्य से अधिक दाम पर अगर मास्क व सेनेटाइजर बेचे जाते हैं तो बार एसोसिएशन की तरफ से मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।
रौतेला ने बताया कि बार एसोसिएशन द्वारा कोर्ट परिसर में सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को निःशुल्क मास्क, सेनिटाइजर व दस्ताने वितरित किये जा रहे हैं।
जरा इसे भी पढ़ें
प्रमोशन में आरक्षण के खिलाफ जनरल-ओबीसी कर्मचारियों की हड़ताल जारी
भालू ने पांच महिलाओं पर किया हमला, दो ही हालत गंभीर
देरी से सूचना देना पड़ा लोक सूचना अधिकारी को भारी, होगी कार्यवाही