लालतप्पड़ की लीसा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

Massive fire broke out in Lisa factory

Massive fire broke out in Lisa factory

देहरादून। Massive fire broke out in Lisa factory डोईवाला कोतवाली अंतर्गत लालतप्पड़ इंडस्ट्री एरिया में शनिवार दोपहर एक लिसा फैक्ट्री अचानक आग लग गई। जिससे फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची है। फैक्ट्री से धूआं व आग की लंबी लपटें उठ रही हैं।

घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी गई है। फैक्ट्री तंत्र भी अपने स्तर से आग बुझाने में लगाया, लेकिन आग बेकाबू बनी हुई है। डोईवाला कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक राज विक्रम पवार ने बताया कि फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंचने वाली है।

फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने का काम चल रहा है। फैक्ट्री के आस पास आबादी एरिया भी है। हालांकि, आग अभी आसपास क्षेत्रों में नहीं फैली है। पुलिस ने बताया कि लिसा फैक्ट्री के पीछे आग लगी है, जिसमें तारपीन का तेल बनता है।

तारपीन के तेल से भरे गोदाम में आग लगने से धुआं कई किलोमीटर आसपास क्षेत्रों में देखा जा रहा है। हालांकि, फैक्ट्री के दूसरे हिस्सा जिसमें तारपीन के तेल की पैकिंग की जाती है वह हिस्सा सुरक्षित है। फिलहाल आग तारपीन के गोदाम में लगी हुई है, जिस को बुझाने का प्रयास चल रहा है।

जरा इसे भी पढ़े

मसूरी विधानसभा क्षेत्र की पेयजल योजनाओं को लेकर मंत्री गणेश जोशी ने ली समीक्षा बैठक
खाद्य प्रसंस्करण व पेयजल को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री से मिले महाराज
मंत्री भी कंफ्यूज कौन वर्तमान और कौन निवर्तमान मुख्यमंत्री : राजीव