Master plan will be made for the internal roads of Cantt
गोविंदगढ़ में चुनावी कार्यालय का शुभारंभ
आम आदमी पार्टी के सैकड़ों लोग कांग्रेस में शामिल
देहरादून| Master plan will be made for the internal roads of Cantt कड़ाके की ठंड और तेज़ बारिश के चलते जहां उत्तराखंड का पारा शुन्य डिग्री की ओर जा रहा है वहीं दूसरी और राजनीतिक पारा 100 डिग्री ऊपर जा चुका है। कड़ाके की ठंड में भी प्रत्याशी अपनी चुनावी सरगर्मियां तेज़ करने में लगे हुए है।
इस कड़ाके की ठंड में अपनी पदयात्रा जारी रखते हुए कैंट विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि उनके विधायक बनते ही कैंट क्षेत्र की आंतरिक सड़कों के जीणोंद्वार के लिए मास्टरप्लान बनाया जाएगा।
कैंट क्षेत्र में मिल रहे समर्थन से श्री धस्माना उत्साहित नजर आ रहे हैं। गोविंदगढ़ स्थित पूर्व पार्षद चरणजीत कौशल के यहाँ चुनावी कार्यालय के शुभारंभ के अवसर पर उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए श्री धस्माना ने कहा कि उनकी सबसे पहली प्राथमिकता कैंट क्षेत्र की आंतरिक सड़कों के लिए मास्टर प्लान, कैंट में 100 बेड का सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल|
हर वार्ड में सरकारी प्राथमिक स्वास्थ केंद्र, गरीबों के लिए आवास, सफाई की समुचित व्यवस्था,पुरानी स्ट्रीट लाइटों में बदलाव तथा पानी की निकासी के लिए नालियों का निर्माण व उनकी उचित देख-रेख होगी।
भाजपा की डबल इंजन सरकार पूरी तरह विफल : Suryakant Dhasmana
इस अवसर पर श्री धस्माना ने कहा कि भाजपा की सरकार ने स्मार्ट सिटी के नाम पर पूरे शहर को बदनुमा बना दिया है, जगह-जगह कई-कई फ़ीट के गड्ढे सड़को पर खोद दिए गए है, जिससे हमेशा दुर्घटना का भय बना रहता है।
भाजपा विकास की बात करती है परंतु यह कैसा विकास है जो कहीं दिखाई नहीं दे रहा है। भाजपा की डबल इंजन सरकार पूरी तरह विफल हो गयी है। श्री धस्माना ने कहा कि आपके पास मौका है इस डबल इंजन सरकार को उसके झूठ का मुहतोड़ जवाब दें और राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाएं क्योंकि कांग्रेस ही विकास की पक्षधर है।
श्री धस्माना ने आज विजय पार्क एन्क्लेव, हरि विहार, हेम कुंज, सत्य विहार आदि क्षेत्रों में पदयात्रा की । कार्यालय उद्दघाटन अवसर पर आम आदमी पार्टी के राजीव जयसवाल, सतेंद्र शाल्य के साथ सैकड़ों की संख्या में लोगों ने कांग्रेस का हाथ थामा।
पदयात्रा के दौरान पार्षद संगीता गुप्ता, मेहबूब आलम, बबलू, गुच्छन, सुमित, राजू बहुगुणा, शाहिद खान, रहमान आदि साथ रहें।
जरा इसे भी पढ़े
डबल इंजन की सरकार ने विकास को आगे ले जाने की जगह पीछे धकेला : आर्येंद्र शर्मा
कांग्रेस ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को महंगाई, विकास, बेराजगारी पर डिबेट करने की दी चुनौती
युवा पीढ़ी को बर्बाद करना चाहती है कांग्रेस : सतपाल महाराज