Maulana Arshad Madani
समाज सुधार को जमीअत शरई पंचायतों का गठन करेंगी
हरिद्वार। Maulana Arshad Madani जमीअत उलेमा-ए-हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जमीअत के संविधान के अनुसार देश भर की सभी प्रांतीय युनिट राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में भागीदारी करेंगी। यह बात जमीअत के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना हुसैन अहमद कासमी ने प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में कही।
उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में मौलाना अरशद मदनी के नाम का प्रस्ताव पास किया गया है। उन्होने बताया कि जमीअत के प्रदेश उपाध्यक्ष मुफ्ति मौहम्मद अकरम ने मौलाना अरशद मदनी को ही दौबारा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव रखा, उनके प्रस्ताव पर प्रदेश कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने सहमति प्रकट की।
जमीअत के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना हुसैन अहमद कासमी ने बताया कि अब यह प्रस्ताव राष्ट्रीय कार्यकारिणी को भेजा जाएगा, सभी राज्यों से प्रस्ताव आने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष का चयन किया जाएगा। उन्होने यह भी बताया कि समाज में सुधार लाने के लिये भी जमीअत कई प्रौग्राम चला रही है।
ग्रामीण स्तर पर आपसी विवादों को सुलझाने के लिये जमीअत शरई पंचायतों के गठन पर विचार कर रही है, जिसके लिये मुफ्ति मौहम्मद ताजीम कासमी की अध्यक्षता में पांच सदस्य कमेटी का गठन किया गया है। वही, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मौहम्मद शाहनजर के प्रस्ताव पर उत्तराखण्ड में तहफ्फुज-ए-खतमे नुबुवत कमेटी का गठन करने पर भी सहमति प्रदान की गई हैख् जिसके लिये शीघ्र ही देहरादून में एक बैठक करने का निर्णय लिया गया है।
इस मौके पर प्रदेश महासचिव मौलाना शराफत कासमी, हरिद्वार जिला अध्यक्ष मौलाना अब्दुल वाहिद, मास्टर फय्याज, मुफ्ति ताजीम कासमी, मौलाना मौहम्मद इकराम, मौलाना उस्मान, मौलाना अब्दुल सत्तार, मुफ्ति अब्दुल राजिक, हाजी इरफान, मौलाना तय्यब, मास्टर अब्दुल सत्तार व खुर्शीद अहमद आदि मौजूद रहे।
जरा इसे भी पढ़े
टनल में फंसे श्रमिकों की कुशलता को जमीअत उलेमा ने कराई दुआ
नशे की चपेट में आकर बर्बाद हो रहे युवा : जमीअत
आधुनिक सुविधाओं-उच्च गुणवत्ता वाले शिक्षण संस्थान खोलेगी जमीअत