कई भू-माफियाओं पर मेहरबान हैं एमडीडीए के अधिकारी!

MDDA Officer
कई भू-माफियाओं पर मेहरबान हैं एमडीडीए के अधिकारी! MDDA Officer

राजधानी में अनेक स्थानों पर चल रहा खेल

देहरादून। प्रदेश की राजधानी में मसूरी-देहरादून-विकास प्राधिकरण हमेशा ही विवादों में रहा है और सरकार व शासन की डांट-डपट भी अपने गलत कारनामों के कारण खाता रहा है। इस प्राधिकरण के बाबू से लेकर अफसरों तक (MDDA Officer) पर रिश्वत मांगने के आरोप भी लगते रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि अपने इन्हीं घटिया कारनामों के कारण यह महकमा आज भी विवादों में ही घिरा हुआ है।

दून के अनेक क्षेत्रों में अवैध निर्माण कराने तथा अपने ही विभाग के नियम-कानूनों को माफियाओं के सामने बौना बनवाने का खेल एमडीडीए के कुछ अधिकारियों द्वारा खेले जाने के मामले प्रकाश में आ रहे हैं। जानकारी में आ रहा है कि प्राधिकरण के अधिकारी राजधानी में कई भू-माफियाओं को मानकों के विरूद्ध निर्माण कार्य धड़ल्ले से कराने में मद-मस्त हैं और इन माफियाओं से उसकी एवज में मोटी रकमें हासिल कर रहे हैं।

जरा इसे भी पढ़ें : उत्तराखण्ड में बनेगा 50 किमी लम्बा चार लेन का राजमार्ग

जानकार सूत्रों के अनुसार, राजधानी के कारगी क्षेत्र के साथ ही और भी कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर हो रहे निर्माण कार्यों पर अवैध निर्माण की छाया है। कई अवैध प्लाटिंग किये जाने की भी खबरें सामने आ रही हैं। बीएचबीसी न्यूज को एमडीडीए के कई कारनामों के संबंध में जो जानकारियां मिली हैं और मिल रही हैं, वे स्वंय में प्राधिकरण को मजबूत कटघरे में खड़ा करने के लिए काफी है।

चाहे वह राजधानी में अवैध प्लाॅटिंग कराये जाने के मामले हों, या फिर आलीशान काॅम्पलैक्स के निर्माण की बात हो, इस एमडीडीए की कार्यशैली बड़े पैमाने पर विवादों में ही रही है। मुख्य बात तो यह भी है कि सरकार का भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टाॅलरेंस भी इन दिनों प्राधिकरण पर बेअसर-सा दिखाई दे रहा है।

जरा इसे भी पढ़ें : प्रदेश के दूर-दराज के बच्चे शिक्षा ग्रहण करेंगे : सीएम
जरा इसे भी पढ़ें : निकाय चुनाव : राजनैतिक दलों में टिकटों के लिए मचने लगा घमासान