Meaning of the word Jihad
समाज में बदलाव लाने और अपनी संघर्ष का नाम जिहाद
देहरादून। Meaning of the word Jihad उत्तराखण्ड कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के उपयोग करने से किसी शब्द का अर्थ नही बदल जाएगा। भाजपा के कार्यकर्ताओं की और से जिहाद शब्द को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता की आलोचना की जा रही थी, जिसका जवाब देते हुए गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि जिहाद शब्द का अर्थ भाजपा वालों को अपने मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष से ही मालूम कर लेना चाहिए, आज भाजपा ने इस शब्द को भी गाली बना दिया है।
उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के इस्तेमाल करने से जिहाद शब्द के मायने नहीं बदल जाएंगे। कहा कि मैं आज भी अपने बयान पर अडिग हूं। खाने में थूकने वाला अपराधी है जिहादी नहीं, भूमि पर कब्जा करने वाला भी अपराधी है, जिहादी नहीं। मदरसे में धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ एनसीआरटी भी पढ़ाई जा रही है।
मदरसा भी एक स्कूल ही है, जहा धार्मिक शिक्षा दी जाती है, मदरसों में साइंस और गणित भी पढ़ाया जा रहा है। मदरसे समाज के लिए गाली नहीं हैं। देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद और भाजपा के केंद्रीय मंत्री रहे मुख्तार अब्बास नकवी जैसे लोग मदरसों से ही पढ़कर निकले हैं। गरिमा ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के आंदोलनकारियों को सड़क छाप कहने को लेकर भी घेरा।
जरा इसे भी पढ़े
अपने संवेदनहीन और निकृष्ट बयान के लिए प्रदेश के युवाओं से माफी मांगे भाजपा नेता : गरिमा मेहरा दसौनी
भाजपा लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन करने पर उतारू : गरिमा दसौनी
कांग्रेस ने भाजपा प्रदेश प्रभारी को आड़े हाथों लिया