डीएम ने बेस चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया

राजकीय बेस चिकित्सालय का निरीक्षण करते हुए डीएम सविन बंसल

अल्मोड़ा । जिलाधिकारी सविन बंसल ने आज प्रातः 8ः30 बजे राजकीय बेस चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर वहा कि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहां पहुॅचकर उन्होंने सर्वप्रथम डाक्टरों सहित कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया। इस दौरान चेस्ट फिजिशियन डाक्टर ए0के0जोशी, बाल रोग विशेषज्ञ डा0 प्रीति पंत बिना आवेदन के अवकाश पर पाये गये इसके साथ चीफ फार्मासिस्ट जे0एस0 पथनी एवं नर्सिंग अधीक्षका शीला सागर भी बिना आवेदन के अनुपस्थित पाये गये जिस पर जिलाधिकारी ने सी0एम0एस0 को स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये। इसके बाद जिलाधिकारी ने नेत्र विभाग, ओ0पी0डी0 पंजिकरण कक्ष सहित चिकित्सालय के अन्य कक्षों का निरीक्षण किया। इंजेक्शन कक्ष के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वहां पर गन्दगी देखकर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने इंजेक्शन कक्ष में इमरजेंसी किट और नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध इंजेक्शन का विवरण अंकित करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने सी0एम0एस0 को निर्देश दिये कि बाहर से आने वाले मरीजों को चिकित्सालय में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि अस्पताल में स्वास्थ्य से जुडे कर्मचारी मरीजों के साथ अच्छा बर्ताव करें। जिलाधिकारी ने इस दौरान अस्पताल के आवश्यक अभिलेखों का भी निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने शौचालय का भी निरीक्षण किया और साफ-सफाई बनाये रखने के निर्देश दिये। इस दौरान उपजिलाधिकारी विवेक राय, सी0एम0एस0 डा0 एच0सी0 गढ़कोटी,आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, डा0 सी0एस0 मारछाल, डा0 निखिल कुमार,राजनिश सिंह आदि उपस्थित थे।