Medical students Protest against Ayurveda University
देहरादून। Medical students Protest against Ayurveda University भारी बारिश आंधी और तूफान भी नहीं डिगा सका मेडिकल छात्रों के जज्बे को। पिछले 4 दिनों से आयुर्वेद विश्वविद्यालय हर्रावाला के गेट पर अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे छात्रों का धरना अनवरत जारी है।
बीती रात आए भारी तूफान और बारिश में भी छात्र धरने पर डटे रहे लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन सरकार अथवा निजी मेडिकल कॉलेज की ओर से अभी तक उनकी कोई सुध नहीं ली गई है जिसे लेकर छात्रों में भारी रोष व्याप्त है।
मालूम हो कि उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय से संबंधित मेडिकल कॉलेजों द्वारा उच्च न्यायालय नैनीताल के आदेशों की अवहेलना करने के विरोध में निजी मेडिकल कॉलेजों के छात्र पिछले 4 दिन से उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय हर्रावाला के गेट पर धरने पर बैठे हैं|
बीती रात भारी आंधी और बारिश में भी छात्र वहां से नहीं हटे और धरने पर बैठे रहे छात्रों का आरोप है कि नैनीताल उच्च न्यायालय द्वारा निजी मेडिकल कॉलेजों को बढ़ी हुई फीस ना लेने के लिए आदेशित किया जा चुका है जिसके क्रम में विश्वविद्यालय की ओर से सभी निजी मेडिकल कॉलेजों को हाईकोर्ट के आदेशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया|
लेकिन निजी मेडिकल कॉलेज इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं और छात्रों पर बढ़ी हुई फीस जमा कराने का दबाव बनाते हुए उनके बैक पेपर फॉर्म भरने में अड़चनें पैदा कर रहे हैं जिसे लेकर छात्रों तथा उनके अभिभावकों में भारी रोष व्याप्त है धरना स्थल पर उत्तराखंड के सभी निजी मेडिकल कॉलेजों के प्रतिनिधि पहुंच रहे हैं ।
जरा इसे भी पढ़ें
नगर निगम फड़, ठेले वालों से अवैध रूप से वसूले 1.43 करोड़ रूपये
भू-माफियाओं की दबंगता, मरपीट करके जमीन पर कर रहे कब्जा
मंत्रियों और रसूखदारों के निजी मेडिकल कॉलेज में छात्रों का भविष्य लगा दांव पर