मेहूवाला वन विहार कंटेनमेंट जोन घोषित

Mehuwala Van Vihar Containment Zone declared
फाईल फोटो।

Mehuwala Van Vihar Containment Zone declared

देहरादून। Mehuwala Van Vihar Containment Zone declared देहरादून नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम मेहूवाला वन विहार में कोराना वायरस संक्रिमित व्यक्ति पाये जाने के फलस्वरूप जनहित में आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय करते हुए उक्त क्षेत्र को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है।

ग्राम मेहूवाला वन विहार का वह हिस्सा जिसके पूरब दिशा में राजकुमार का मकान, पश्चिम दिशा में रोड, उत्तर दिशा में खाली प्लाॅट तथा दक्षिण दिशा में खाली प्लाॅट अवस्थित है को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है।

जिलाधिकारी द्वारा जनपद में प्रभावी डेंगू मलेरिया उन्मूलन अभियान चलाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण टीम द्वारा भगवंतपुर क्षेत्र में 79 घरों का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के 4 घरों में मच्छर का लार्वा पाया गया तथा 241 कंटेनर की जांच करने पर 11 कंटेनर में मच्छर का लार्वा पाया गया, जिसे टीम द्वारा मौके पर ही नष्ट किया गया।

जनमानस को डेंगू के बारे में जानकारी दी गई

डेंगू मलेरिया अभियान के दौरान जनमानस को डेंगू के बारे में जानकारी दी गई तथा उससे बचने के उपाय बताए गए क्षेत्र में डेंगू ,मलेरिया एवं कोरोना वायरस के पंपलेट वितरित किए गए|

प्रमुख स्थानों पर डेंगू के साईन बोर्ड लगाए गए, जिससे जनसामान्य को स्वास्थ शिक्षा मिल सके तथा डेंगू जैसी महामारी से लोगों को बचाया जा सके। विगत वर्ष 7 सितंबर 2019 तक जनपद देहरादून में 780 डेंगू एलाइजा धनात्मक रोगी पाए गए थे।

इस वर्ष अभी तक जनपद में कहीं पर भी डेंगू एलाइजा धनात्मक रोगी नहीं पाए गए हैं। आशा कार्यकर्तियो के द्वारा क्षेत्र में लगातार भ्रमण किया जा रहा है मच्छर का लार्वा पाए जाने पर उसे मौके पर ही नष्ट किया जा रहा है।

जरा इसे भी पढ़े

चिकित्सा संघ वापस लिया आंदोलन
मत्स्य पालकों के लिए बीमा का प्रावधान किया जाए : रेखा आर्य
सैनिकों एवं गैर सैनिकों दोनों के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़