पुलिस अधिकारियों को दी यादगार विदाई

Memorable farewell given to police officers

Memorable farewell given to police officers

शादाब अली

पौड़ी| Memorable farewell given to police officers आज पुलिस लाइन पौड़ी में पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार गणेश लाल कोहली व अपर उपनिरीक्षक राय सिंह के पुलिस विभाग में कार्यकाल आयु पूरा होने पर कल शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

विदाई समारोह अवसर पर एसएसपी श्वेता चौबे द्वारा पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार गणेश लाल कोहली एवं अपर उपनिरीक्षक राय सिंह को स्मृति चिन्ह, शॉल व उपहार भेंट करते हुये पुलिस परिवार की ओर से उनके सेवानिवृत जीवन के सुखद शान्तिमय एवं भविष्य में स्वस्थ जीवन एवं सुखद पारिवारिक जीवन की कामना के साथ भावभीनी विदाई दी गई। उनके द्वारा पुलिस विभाग को दी गई सेवाओं एवं उनके कर्तव्य परायणता व ईमानदारी की सराहना की गई।

पुलिस उपाधीक्षक गणेश लाल कोहली 31दिसम्बर 1981को आरक्षी पद पर भर्ती हुए थे।जिसके बाद सन 1988 में उनका मुख्य आरक्षी स0पु0 के पद प्रमोशन हुआ।इसके साथ ही सन 2002 में व दलनायक के पद पर तैनात हुए।तथा 2014 को पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पदोन्नत हुये।

गणेश लाल कोहली द्वारा 41 वर्ष 04 माह अपनी सेवाएं पुलिस विभाग को प्रदान की गयी।अपने सम्पूर्ण सेवाकाल में उनके द्वारा चमोली, 40 वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार, 41 वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद, 47 वीं वाहिनी पीएसी टास्क फोर्स बरेली, लखनऊ, देहरादून, उत्तरकाशी, पिथोरागढ़, रूद्रप्रयाग तथा पौड़ी गढ़वाल में नियुक्त रहकर पुलिस विभाग को अपनी सेवाए प्रदान की।

अपर उपनिरीक्षक राय सिंह सन 1982 को आरक्षी के पद पर भर्ती हुए,व सन 2009 में उनका मुख्य आरक्षी के पद पर तथा 2022 को अपर उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुये थे।राय सिंह द्वारा 41 वर्ष 02 माह अपनी सेवाएं देकर अपने सम्पूर्ण सेवाकाल में इनके द्वारा जनपद चमोली, रूद्रप्रयाग तथा पौड़ी गढ़वाल में नियुक्त रहकर पुलिस विभाग को अपनी सेवाएं प्रदान की।

उक्त अवसर पर गणेश लाल कोहली ने कहा कि पुलिस बल को प्रतिदिन विभिन्न चुनौतियों का सामना तो करना ही पडता है, परन्तु यदि हम दिये गये कार्यों व अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी व निष्ठापूर्वक करें तो काफी हद तक कार्य आसान हो जाता है। उनके द्वारा पुलिस परिवार को अनुशासन में रहते हुये ईमानदारी से अपने कार्यों को सम्पादित करने हेतु प्रेरित किया गया।

जरा इसे भी पढ़े

यूपी के सट्टेबाज राजधानी में दबोचे
उत्तराखंड के चार गैंगस्टरों ने किया सहारनपुर में समर्पण
टीचर के घर चोरी करने वाली छात्रा प्रेमी सहित गिरफ्तार