Mini Online Shop
मिनी ऑनलाइन शॉप, मिनी की हर चीज का आपका ठिकाना
देहरादून। Mini Online Shop मिनी इंडिया ने मिनी ऑनलाइन शॉप की शुरुआत की है। ग्राहक शॉपडॉटमिनीडॉटइन पर जाकर ऑनलाइन से लेकर अपनी ऑन-रोड यात्रा आरंभ कर सकते हैं।
वे इस वेबसाइट पर महज एक बटन के क्लिक से मिनी रेंज को देख सकते हैं, अपनी पसंद की मिनी कॉन्फिगर कर सकते हैं, नजदीकी डीलर को लोकेट कर सकते हैं, टेस्ट ड्राइव या कोटेशन के लिए निवेदन कर सकते हैं, ईएमआई गणना के साथ ही अपनी पसंदीदा मिनी को बुक करा सकते हैं।
विक्रम पवाह, प्रेसिडेंट बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने कहा मिनी स्वभाव से रचनात्मक और आशावादी है और हमेशा कुछ नया लेकर आती है। डिजिटलाइजेशन हमारी दुनिया को बदल रही है और यह अब ग्राहक की पूरी यात्रा का अभिन्न हिस्सा बनती जा रही है।
एक प्रगतिशील ब्रांड के तौर पर मिनी ने हमेशा अपने ग्राहकों एवं प्रशंसकों से जुड़ाव बनाने के लिए खुद को अलग तरीके से पेश किया है। भारत में मिनी ऑनलाइन शॉप के लॉन्च के साथ, हम देशभर में अपनी उपस्थिति बढ़ाने में सक्षम हुए हैं, यह नए ग्राहकों तक पहुंच बनाएगी|
मिनी के साथ उनकी यात्रा को अधिक सुरक्षित एवं आसान बनाएगी। मिनी ऑनलाइन शॉप से ग्राहक भारत में उपलब्ध मिनी मॉडल्स की संपूर्ण रेंज को ब्राउज कर सकते हैं, उसे कॉन्फिगर कर सकते हैं और बुक करा सकते हैं।
वे अपने लोकेशन पर नजदीकी मिनी ऑथोराइज्ड डीलर चुन सकते हैं, जो उनकी ऑनलाइन यात्रा में मदद करेगा। साथ ही उन्हें बिना किसी परेशानी के कस्टमाइज्ड फाइनेंशियल सॉल्यूशंस मुहैया कराएगा।
ग्राहकों को मिनी ऑनलाइन शॉप पर उनकी यात्रा के प्रमुख चरणों के दौरान ई-मेल और एसएमएस नोटिफिकेशंस भी मिलेंगे। इसमें रजिस्ट्रेशन, बुक ए टेस्ट ड्राइव, कोटेशन के लिए रिक्वेस्ट, बुक ऑनलाइन आदि शामिल हैं।
जरा इसे भी पढ़े
सृजित किये जायेंगे लगभग 40 हजार रोजगार : सीएम
प्रदेश में 21 सितंबर से स्कूल नहीं खुलेंगे : शिक्षामंत्री
दिनदहाड़े कचहरी में अधिवक्ता को मारी गोली