गौला में खनन बंद के बाद सख्त हुआ प्रशासन

लालकुआं । गौला नदी में खनन बंद करने के जिला खनन समिति के निर्णय के बाद उप जिलाधिकारी एपी बाजपेई के नेतृत्व में वन विभाग और वन विकास निगम के अधिकारियों ने गोला नदी के तमाम गेटों और चोर रास्तों का निरीक्षण कर वहां खाई खुदवाई। इस दौरान उप जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी तस्कर गोला नदी में घुसकर अवैध खनन का प्रयास करेगा उसके खिलाफ तमाम विभागों के साथ साथ प्रशासन भी सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाएगा। शुक्रवार दोपहर को टीम गौला नदी के विभिन्न गेटों में होती हुई लालकुआं पहुंची। इस दौरान टीम के पीछे पीछे जेसीबी मशीन भी चल रही थी। जैसे जैसे अधिकारियों के निर्देश मिलते गए और जेसीबी मशीन से चोर रास्तों में खाई खोदने का काम शुरु हो गया।

उप जिलाधिकारी ने कहा कि तमाम इंतजाम करने के बाद भी यदि किसी ने गौला नदी में घुसकर खनन सामग्री चोरी करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ तमाम विभागों के साथ साथ प्रशासन भी कानूनी कार्रवाई अमल में लाएगा। उप जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि इस बार प्रशासन, वन विभाग और वन विकास निगम ने खनन तस्करों से निपटने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। तस्कर यदि नदी में घुसने की हिमाकत करेंगे तो अवश्य ही प्रशासन के जाल में फंस जाएंगे। इस मौके पर गोला नदी के सभी 10 गेटों के आसपास बने चोर रास्तों एवं निकासी गेटों में खाईयां खुदवाई गयी। इस मौके पर वन निगम के डीएलएम बीडी हर्बोला, तराई पूर्वी वन प्रभाग के एसडीओ डीएस मर्तोलिया और गोला रेंज के वनक्षेत्राधिकारी चन्दन सिंह अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।