पाकिस्तान के मंत्री की बेटी ने हिंदू धर्म किया स्वीकार

minister of pakistan

लाहौर। पंजाब से ताल्लुक रखने वाले मंत्री की बेटी ने कथित तौर पर हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया है, जिसकी वजह से परिवार भी काफी पीड़ा में है। जबकि महिला का घर भी उजड़ चुका है और वह आजकल अपनी बेटियों के साथ इस्लामाबाद में रहती है। महिला ने आसपास में रहने वाले लोगों के दबाव के मद्देनजर शायद घोषणा तो नहीं की लेकिन पिछले कई वर्षों से वह मूर्तियों के सामने नियमित रूप से पूजा-पाठ करती है और वाट्स ऐप पर भी पहले उसने प्रोफाइल यानी पहचान के तौर पर हरे राम, हारे कृष्णा लिखा हुआ है।
जरा इसे भी पढ़ें : दुनिया के सबसे बड़े होटल का निर्माण फिर से शुरू

रोजनामा खबरे के अनुसार उसका नाम सादिया बतूल है, उम्र 48 के करीब है, पति का नाम रुस्तम अली है, हासिलपुर से बहावलपुर जाने वाली सड़क पर रेलवे लाइन और सड़क के बीच शेख वाहनी नाम का कस्बा है जहां इस महिला का घर था, लेकिन पति से अलग होने के बाद वह आजकल इस्लामाबाद में अपनी दो बेटियों के साथ रहती है। यह भी पता चला है कि वह कॉलेज में पढ़ती रही है और बीए तक शिक्षित हैं, परिवार के लोगों को इस बात का पता है लेकिन वह बदनामी के डर से स्वीकार नहीं करते।
जरा इसे भी पढ़ें : पुलिस ने मशहूर माॅडल का थाने में कैदियों के सामने उतरवाए सारे कपड़े

शेख वाहनी में शहर के कुछ लोगों ने कहा है कि पति के पैतृक घर में उसने एक कमरे में मंदिर बनाया है। कहा जाता है कि इस्लामाबाद में भी अपने पिता के सरकारी घर में नहीं रहती बल्कि अपने निजी मकान में रह रही हैं, दोनों बेटियों पढ़ाई कर रही हैं। रिपोर्ट के अनुसार शेख वाहनी में उसके परिजनों और पति की नाराजगी का एक कारण यह भी बताया जाता है कि परिवार के लोग परेशान हैं कि सादिया शुरू में बहुत धार्मिक महिला थी।
जरा इसे भी पढ़ें : पाकिस्तान में इतिहास बरकरार, अभी तक किसी भी प्रधानमंत्री ने 5 साल की अवधि नहीं की पूरी

जायरीन के साथ मुकद्दस स्थानों पर जियारत और सऊदी में उम्रा के लिए जाया करती थी लेकिन अब उसका ध्यान बदल चुका है, उनके पिता ने राजनीतिक करियर में कई पार्टियां बदली है कभी मुस्लिम लीग (क्यू), मिल्लत पार्टी, पीपीपी और अब मुस्लिम लीग (एन) में है। क्षेत्र में उनका बहुत रसूख है, लेकिन बेटी के संबंध मैं मजबूर हैं क्योंकि बेटी नाबालिग नहीं बल्कि बालिग और दो बेटियों की मां है।