मंत्री धन सिंह रावत का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, मंत्री बाल-बाल बचे

Minister Dhan Singh Rawat vehicle accident
दुर्घटनाग्रस्त वाहन।

Minister Dhan Singh Rawat vehicle accident

देहरादून। Minister Dhan Singh Rawat vehicle accident उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत का वाहन थलीसैंण में हादसे का शिकार हो गया है। जानकारी के मुताबिक वह देहरादून आ रहे थे तभी रास्ते में उनका वाहन हादसे का शिकार हो गया। मंत्री सुरक्षित हैं। वे दूसरे वाहन से देहरादून रवाना हुए।

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत थलीसैंण में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद देहरादून लौट रहे थे। यहां बुआखाल-रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भरसार व चौंरीखाल के बीच लट्ठीगाड नामक स्थान पर उनका वाहन पाले की चपेट में आकर पलट गया।

वाहन में मंत्री रावत के साथ राज्य सहकारी संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह रावत, राज्य सहकारी संबंध अध्यक्ष मातवर सिंह व मंत्री के जन संपर्क अधिकारी सवार थे। वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने पर फ्लीट में शामिल अन्य लोगों ने मंत्री व अन्य को वाहन से रेस्क्यू किया।

डीएम पौड़ी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि वाहन दुर्घटना में मंत्री सहित सभी लोग सुरक्षित हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कर लिया है। डीएम जोगदंडे ने कहा स्वास्थ्य मंत्री को देहरादून छोड़ने के लिए वाहन व्यवस्था कर ली गई है।

जरा इसे भी पढ़े

सीएम धामी ने वाराणसी में मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में प्रतिभाग किया
निर्वाचन पास वाले पत्रकारों की अलग मतदान व्यवस्था की जाए : विक्रम श्रीवास्तव
युवती का अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोपी गिरफ्तार