Minister gave instructions to expedite the works of Smart City
देहरादून। Minister gave instructions to expedite the works of Smart City प्रदेश के शहरी विकास मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने विधानसभा स्थित सभा कक्ष में अधिकारियों के साथ स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की।
मंत्री जी ने स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत हो रहे सड़क निर्माण कार्यों पर असन्तोष जताते हुए कार्यदायी संस्था और अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये, साथ ही उन्होंने कहा कि आम जनमानस को स्मार्ट सिटी के कार्यों से किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
विधानसभा स्थित सभा कक्ष में अधिकारियों के साथ स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की।#8YearsOfTechPoweredIndia pic.twitter.com/DkBgp5JB7T
— Prem Chand Aggarwal (@MLAPremAggarwal) June 10, 2022
मंत्री जी ने स्मार्ट सिटी के कार्यों में तेजी लाने के साथ कहा कि हमारे लिए जनता का हित सर्वाेपरि है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही हम किसी निर्णायक स्थिति में पहुंचने का प्रयास करेंगे ताकि इन विकास कार्यों का लाभ जनता को मिल सके।
बैठक में जिलाधिकारी, देहरादून आर0 राजेश कुमार, सी॰जी॰एम॰, डी॰एस॰सी॰एल॰ पदम कुमार तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जरा इसे भी पढ़े
अधिक से अधिक लीची के पेड़ लगाए जाने की जरूरत : सीएम
सिंचाई मंत्री महाराज ने उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ की अधिकांश मांगें पूरी की
विकास के लिये समन्वित प्रयास की जरूरत : सीएम