कर्णप्रयाग । भाई-बहन के रिश्ते को तार-तार करते हुए एक नर पिशाच ने बहन के साथ दुष्कर्म किया। हद तो तब हो गई जब उस राक्षस ने बहन को अधमरा होने हवस का शिकार बनाया। घटना रविवार शाम की है जब दो बच्चों के पिता और रिश्ते में भाई ने अपनी नाबालिग बहन से दुष्कर्म किया। हैवानियत की हद यह रही कि बहन के अधमरा होने तक वह रेप करता रहा। बताया जा रहा है कि किशोरी रविवार शाम को गोशाला में मवेशियों को चारा देने गई थी कि इसी दौरान आरोपी भाई ने किशोरी को दबोच लिया और दुष्कर्म किया।
काफी देर तक जब किशोरी घर नहीं लौटी तो परिजन गोशाला की ओर गए, जहां बेटी की हालत देखकर उनके होश उड़ गए। किशोरी बदहवास हालात में पड़ी मिली। बताया जा रहा है कि आरोपी विवाहित और दो बच्चों का पिता है। परिजनों ने आरोपी के खिलाफ राजस्व पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया और तहसील प्रशासन से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। एसडीएम स्मृता परमार ने बताया कि किशोरी को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
आज समाज किस दिशा में बढ़ रहा है। यह एक फिर सोचने के लिए लोग मजबूर हो गये। जब भाई ही बहन की अस्मत लूटने से नहीं हिचक रहा है। बहन और भाई का रिश्ता जितना पत्रिव होता है उतनी ही विश्वसनीय भी। बहन आंख बंद कर भाई पर विश्वास करती है। भाई भी बहन के लिए अपनी जान पर खेल बहन की रक्षा की करने के लिए तत्पर रहता है। लेकिन जब को नर पिशाच पैदा हो जाता है तो वह सारे रिश्तों को ताक पर रखकर समाज के सभ्य लोगों को भी नजरें झुकानें के लिए मजबूर कर देता है। ऐसे लोगों को कानून तो दण्ड देगा ही, समाज में भी पूर्ण बहिष्कार होना चाहिए। ताकि कोई दूसरा इस तरह की घिनौनी करतूत करने की हिमाकत न कर सके।