अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने हरेला के तहत किया पौधरोपण

Minority community planted plantation
Minority community planted plantation

देहरादून। अल्पसंख्यक समाज के लोगों द्वारा हरेला पर्व के तहत पौधारोपण किया ( Minority community planted plantation ) गया। पौधारोपण कार्यक्रम में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक विनोद चमोली द्वारा पौधारोपण कर किया गया।

इस कार्यक्रम का आयोजन ’मीडिया सह प्रभारी शादाब शम्स द्वारा किया गया। सुभाषनगर में कब्रिस्तान व ईदगाह परिसर में हरेला के तहत पौधे लगाए गए। इस मौके पर विधायक व पूर्व मेयर विनोद चमोली ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण किया जाना बेहद जरूरी है।

हमे अपने आस-पास खाली स्थान पर पौधारोपण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण तभी शुद्ध रहेगा जबकि पौधारोपण होगा। उन्होंने कहा कि जिन पौधों को हमारे द्वारा लगाया जा रहा है उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हमारी ही है।

इस मौके पर परिवहन मंत्री यशपाल आर्य, सुनील उनियाल गामा, अब्दुल वहाब हाजी, जाकिर हुसैन, आफताब, आलम हाजी, शम्सुद्दीन जंगा, मुफ्ती वाशिद साहब, मास्टर सत्तार व आदि लोग उपस्थित रहे।

जरा इसे भी पढ़ें :