Miss fresh face sub contest
देहरादून। सिनमिट कम्युनिकेशंस ने आगामी मिस उत्तराखंड 2019 के लिए आज उप प्रतियोगिता ‘ मिस फ्रेश फेस’ (Miss fresh face sub contest) का आयोजन किया। उप प्रतियोगिता का आयोजन कमल ज्वैलर्स में किया गया।
उप प्रतियोगिता के जजस के रूप में मिस फ्रेश फेस 2018 कोमल सोंधी और मिस उत्तराखंड 2018 की चौथी रनर अप स्वाति चौहान उपस्थित रहीं। प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों को विभिन्न पहलुओं पर आंका गया।
प्रतियोगिता में हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, चंपावत, अल्मोड़ा, टिहरी, पौड़ी और खटीमा सहित उत्तराखंड के कई जिलों का प्रतिनिधित्व करने वाली कुल 29 लड़कियों ने भाग लिया है।
आयोजक दलीप सिंधी और राजीव मित्तल ने बताया कि मिस उत्तराखंड 2019 के दौरान विभिन्न उप खिताब जैसे मिस पर्सनेलिटी, कंजेनियलिटी, फोटोजेनिक, ब्यूटीफुल आइज, कैटवॉक, टैलेंटेड, फ्रेश फेस, मीडिया च्वाइस आदि सब कॉन्टेस्ट्स आयोजित किए जाएंगे।
प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले के दौरान सब कॉन्टेस्ट्स के विजेताओं के नामों की घोषणा की जाएगी।
जरा इसे भी पढ़ें
वाईगोरस आइकॉन इंडिया के ग्रैंड फिनाले का शानदार आगाज
छात्रों ने अपने कलेक्शन को हाउस ऑफ जेडियन्स में किया पेश
फैशन वीक के लिए रनवे मॉडल ऑडिशन आयोजित