नई दिल्ली, । दिल्ली पुलिस ने जेएनयू के लापता छात्र नजीब अहमद का मामला क्राइम ब्रांच को सौंप दिया है। उल्लेखनीय है कि जेएनयू के माही मांडवी हाॅस्टल का रहने वाला छात्र नजीब अहमद 15 अक्टूबर से गायब है। आरोप है कि 14 अक्टूबर की रात को हाॅस्टल में विक्रांत नाम के एक छात्र से उसका झगड़ा हुआ था। छात्रों के बीच हुए इस झगड़े ने तब राजनीतिक रंग ले लिया जब आरोप लगा कि नजीब की पिटाई करने वाले कुछ छात्र एबीवीपी से जुड़े थे। तब से मामले पर लगातार राजनीति जारी थी। इसी वजह से मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे क्राइम ब्रांच को सौप दिया गया है।