समस्याओं की पुलिंदा सौंपा विधयक दुम्का को

bjp

लालकुआं । नगर पंचायत के सभासदों एवं भाजपा नेताओं ने क्षेत्राीय विधयक नवीन दुम्का के आवास पर जाकर लालकुआं इंटर काॅलेज में प्रधनाचार्यों की स्थाई नियुत्तिफ, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आपातकालीन चिकित्सक, लालकुआं की विद्युत लाइन को धैलाड़ा विद्युत केंद्र से जोडने समेत कई महत्वपूर्ण मांगों को लेकर भेंट की तथा उन्हें ज्ञापन सौंपा। भाजपा नेता विनोद श्रीवास्तव के नेतृत्व में नगर पंचायत लालकुआं के सभासदों ने क्षेत्राीय विधयक नवीन दुम्का से उनके आवास में जाकर भेंट की। इस दौरान सभासद और भाजपा नेताओं ने कहा कि लालकुआं में स्थित राजकीय कन्या इंटर काॅलेज और इंटर काॅलेज में कई वर्षों से स्थाई प्रधनाचार्य की नियुत्तिफ नहीं है।

जो कि तत्काल कराई जाए।  प्राथमिक स्वास्थ केंद्र लालकुआं में स्थाई चिकित्सक न होने के चलते आपातकालीन चिकित्सा सेवा के बाद हाल हैं। रात्रि में कोई भी चिकित्सक लालकुआं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नहीं रुकता है। जिससे रोगियों को कापफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने लालकुआं विद्युत लाइन को धैलाखड़ा विद्युत केंद्र से जोडने की भी मांग की। ताकि किच्छा की लाइन क्षतिग्रस्त होने पर लालकुआं को धैलाड़ा केंद्र से विद्युत आपूर्ति की जा सकें। इसके अलावा लालकुआं नगर में खल का मैदान समेत कई समस्याओं से विधयक को रूबरू कराया। और उन्हें हस्ताक्षरित ज्ञापन भी दिया। इस मौके पर विधयक नवीन दुम्का ने कहा कि वह लालकुआं क्षेत्रा की समस्याओं का प्राथमिकता के आधर पर समाधन करवाएंगे। इस मौके पर नगर पंचायत के सभासद लक्ष्मण सिंह ती, अनुज शर्मा, दिनेश गिरी, अरुण प्रकाश बाल्मीकि, उमेश शर्मा, सलेंद्र दुम्का और प्रभात बमेटा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे ।