कोरोना की चपेट में आए विधायक काऊ

MLA Kau Corona infected

MLA Kau Corona infected

देहरादून,। MLA Kau Corona infected कोरोना संक्रमण की चपेट में कब और कौन आ जा जाए इसका पता ही नहीं चल रहा है। दून में अब रायपुर से विधायक उमेश शर्मा काउ भी कोविड टेस्ट की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। जिसके बाद उन्होंने अपील की है कि उनसे संपर्क में आए लोेग भी अपना कोरोना टेस्ट कराएं और एहतियात बरतें।

उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29 हजार के पार हो गई है। वहीं कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या भी तीन सौ से अधिक हो गई है। कोरोना संक्रमण के ज्यादातर मामले सरकारी कार्यालयों में मिल रहे हैं।

इन लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों को भी संक्रमण का खतरा बना हुआ है। वहीं मंत्री और विधायक भी कोरोना से नहीं बच पा रहे हैं। जनता से एहतियात की अपील करने वाले जनप्रतिनिधि खुद ही संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं।

राजधानी देहरादून के रायपुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ भी अब कोरोना की चपेट में आ गये हैं। बुखार आने के बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया था। जिसमें उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

विधायक ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से अपील भी की है कि उनके संपर्क में आए लोग भी एहतियात बरतें और टेस्ट कराने के साथ ही चिकित्सकों से सलाह लें।

जरा इसे भी पढ़े

खुलासा: सरफिरे आशिक ने ही किया था 67 साल की प्रेमिका का कत्ल
रक्षा मंत्री से पूर्व सांसद तरुण विजय की युद्ध स्मारक पर हुई चर्चा
प्रदेश के मुखिया नहीं चला पा रहे स्वास्थ्य विभाग : आनंद