मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए खुले क्लीनिक

Mobile addiction
Mobile addiction छुड़ाने के लिए खुले क्लीनिक

Mobile addiction आज भले ही हर क्षेत्र में इंटरनेट का प्रयोग किया जा रहा है। इससे कई लाभ है लेकिन इस के बुरे प्रभाव भी सामने आ रहे हैं। इंटरनेट की लत के शिकार बच्चे सारी-सारी रात  Facebook, इंस्टाग्राम जैसे साइट्स पर गुजारते हैं। ऐसे युवा या किशोरवस्था के बच्चे अपने काम पर फोकस नहीं कर पाते हैं।

अब अमेरिका में ऐसे किशोर और युवा लोगों को मोबाइल की लत से छुटकारा दिलाने के लिए कुछ ऐसे विशिष्ट क्लीनिक खुल रहे हैं, जो मोबाइल फोन की लत को छुड़वाते हैं। सैन फ्रांसिस्को से करीब 30 किलोमीटर दूर एक हवेली में क्लिनिक खोला गया है, जो पहाड़ की सबसे ऊंची चोटी पर हरियाली के बीच है।

इस क्लीनिक में युवाओं का 45 दिनों तक का इलाज किया जाता है। यहां मोबाइल फोन, लैपटॉप और टैबलेट पर पाबंदी है। कंप्यूटर का इस्तेमाल सिर्फ क्लासरूम में होता है। जिनका इस्तेमाल शिक्षक और साइक्लोजिस्ट की देखरेख में किया जाता है। डायरेक्टर डेनियल कोवाक्स का कहना है यहां मरीजों को स्पेशल थेरेपी दी जाती है ताकि इंटरनेट की लत छुड़ाई जा सके और वह पढ़ाई परिवार दोस्तों और ऑफलाइन कामों पर समय अधिक दे सके।

ट्रीटमेंट देने के साथ-साथ उनके कौशल का विकास किया जाता है

यहां मरीज के परिवारों को भी रखा जाता है ताकि उनके बीच रिश्ते अच्छे हो सके। यहां आने वाले बच्चों को ट्रीटमेंट देने के साथ-साथ उनके कौशल का विकास किया जाता है। शारीरिक व्यायाम भी करवाया जाता है। यहां पढ़ाई के साथ-साथ योगा और अध्यात्म की कक्षाएं भी चलाई जाती है।




शुरू में युवाओं और बच्चों को कुछ परेशानियां होती है लेकिन धीरे-धीरे उन्हें ऑफलाइन दुनिया से प्रेम होने लगता है । वैसे अमेरिका में इंटरनेट की लत को आधिकारिक तौर पर बीमारी नहीं माना जाता है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया, चीन, इटली और जापान इसे बीमारी मानते है। वहीं दक्षिण कोरिया में इसका इलाज सरकारी अस्पतालों में भी होता है।

जरा इसे भी पढ़ें :