यदि आप गैलेक्सी एस 8 और एलजी जी6 का एचटूएच या बीजललेस डिस्प्ले पसंद आया है मगर इन महंगे फोन को खरीदने शक्तिनहीं रखते तो एलजी के इस नए फोन से अपनी इच्छा पूरी कर सकता है। एलजी क्यू सिक्स नामक फोन बिक्री के लिए पेश कर दिया है, जिसे पिछले महीने पेश किया गया था। एलजी क्यू सीरीज तीन फोन इन्ट्रोड्यूस थे, लेकिन उनमें से अब केवल क्यू 6 को बिक्री के लिए प्रस्तुत किया है।
जरा इसे भी पढ़ें : आई फोन जल्द होंगे 5G तकनीक से लैस
इस फोन का प्रदर्शन 5.5 इंच 5.5 इंच, लगभग बीजललेस और 13 मेगापिक्सेल के रियर कैमरे के साथ है, जो कि एलजी जी6 का भी हिस्सा है। बस अंतर उसके अंदर मौजूद सुविधाओं का है। क्यू सिक्स में तीन जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज दी गई है। इस फोन में स्नैप ड्रागोन 435 प्रोसेसर है लेकिन मूल सुविधा इसका 2160X1080 पिक्सेल 18:9 अनुपात वाला डिस्प्ले है, जो कि इस कंपनी के फ्लैगशिप फोन जी6 का भी हिस्सा है।
जरा इसे भी पढ़ें : चीनी कंपनी बना एप्पल और सैमसंग के लिए खतरा
इस फोन का फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है, 3000 महिंद्रा बैटरी और एंड्रायड 7.1.1 नोगेट ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। एलजी ने जब इस फोन का इंट्रोड्यूस कराया था तो उसका कहना था कि यह ‘आश्चर्यजनक रूप से कम कीमत’ फोन होगा। अब यह फोन पहले भारत में बिक्री के लिए पेश किया गया है जिसकी कीमत 14990 रुपए रखी गई है।
जरा इसे भी पढ़ें : 3 स्क्रीन वाला पहला लैपटॉप तैयार