मोबाइल की तरंगे जीवन में ला सकती है अंधकार Mobile Radiation bad for health

Mobile Radiation bad for health
Mobile Radiation bad for health in hindi

मोबाइल प्रयोग करने से आँखों और दिमाग पर बुरा असर पड़ता है

आज के आधुनिक युग में स्मार्टफोन या मोबाइल फोन का प्रयोग इतना बढ़ता जा रहा है कि बिना मोबाइल के जैसे लोगों के जीवन में अंधकार हो गया है। (Mobile Radiation bad for health) मोबाइल का प्रयोग सोशल मीडिया नेटवर्किंग खोज और बहुत सी चीजों में किया जाता है। आज छोटी उम्र में ही मोबाइल फोन बच्चों को दे दिया जाता है।

Mobile

माना इससे बहुत फायदे हैं लेकिन जहां यह एक और मोबाइल फोन का ज्यादा प्रयोग करने से आँखों और दिमाग पर बुरा असर पड़ता है। दूसरी और स्मार्टफोन से इतनी हानिकारक बीमारियां हो सकती है जिसका अंदाजा लगाना आपके लिए बहुत मुश्किल होगा। स्मार्टफोन के अधिक उपयोग से बहुत बड़ी-बड़ी समस्याएं खड़ी हो रही है जो कि सेहत से संबंधित है। शोध में पाया गया कि स्मार्टफोन  के कुछ रेडिएशन से हृदय के आसपास के ऊतक में ट्यूमर होने का खतरा बढ़ सकता है।

जरा इसे भी पढ़ें : जानिए गुड़ और चने से सेहत में होने वाले गुणकारी फायदे Jaggery and Gram

उच्च स्तर के रेडिएशन (Mobile Radiation bad for health) सेहत के लिए गंभीर खतरा

इसका सबसे ज्यादा असर महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों में पाया गया है। अमेरिका के नेशनल टेक्नोलॉजी प्रोग्राम के शोधकर्ताओं के अनुसार मोबाइल फोन से होने वाले उच्च स्तर के रेडिएशन सेहत के लिए गंभीर खतरा पाया गया है। शोध में जब मोबाइल फोन के रेडिएशन का नर चूहों पर परीक्षण किया गया तो उसके हृदय के आसपास ट्यूमर का विकास पाया गया जबकि मादा चूहों के ट्यूमर की उत्पत्ति दिखाई नहीं पड़े।

Use-Mobile

शोधकर्ताओं ने कहा कि यह अभी प्रारंभिक रिपोर्ट है इस पर अभी और शोध किए जाने की जरूरत है। मोबाइल का अधिक उपयोग गलत है क्योंकि किसी भी चीज की अति, अच्छी नहीं होती है। इस बात को ध्यान रखना जरूरी है कि विज्ञान वरदान है तो अभिशाप भी बन जाता है अतः इसका उपयोग कम ही करें।

जरा इसे भी पढ़ें : छोटी इलायची के लाभ जानकर हो जायेगें हैरान Benefits of small cardamom
जरा इसे भी पढ़ें : ठण्ड के दिनो में इस तरह से रखे दिल का ख्याल Heart care